बिहार में दबंगों का ऐसा जलवा कि मंत्री मंगल पांडे की गाड़ी से भी कर ली अवैध वसूली

पटना. इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (आइजीआइएमएस) में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय की गाड़ी का पार्किंग कर्मियों ने 25 रुपये का चालान काट दिया। बताया जाता है कि स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के ससुर अस्पताल में भर्ती हैं। उनसे मिलने वह बुधवार की रात 10 बजे आइजीआइएमएस गए थे इसी दौरान उनसे यह राशि ली गई।
आइजीआइएमएस के शासी निकाय के अध्यक्ष सह स्वास्थ्य मंत्री की गाड़ी का चालान कटने की सूचना मिलते ही अस्पताल प्रशासन सकते में आ गया। आनन-फानन में अधीक्षण अभियंता से पार्किंग को लेकर रिपोर्ट तलब की गई। तब पता चला कि यह राशि भी अवैध तरीके से ली गई है।
बताया जाता हैं कि आइजीआइएमएस में प्रवेश के 20 मिनट बाद ही पार्किंग शुल्क लगना है। इसमें भी तीन-चार पहिया वाहनों से चार घंटे तक की पार्किंग के लिए महज 15 रुपये लेने हैं, जबकि मंत्री के वाहन से प्रवेश के साथ ही चालान के रूप में 25 रुपये ले लिया गया। अधीक्षक अभियंता ने 48 घंटे के अंदर पार्किंग शुल्क रसीद में सुधार करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है।
….. …






Related News

  • 20 रुपये में अनमोल जिंदगी का सौदा !
  • जंगल व पहाड़ के ठिकाने से बिहार की राजनीति व हथियार के काले धंधे में पांव पसारने की कोशिश
  • बिहार में पोर्न इंडस्ट्री ने पसारे पांव!
  • Vuln!! Path it now!!
  • सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का गोपालगंज कनेक्शन ?
  • रिश्तों के खून से लिखी जा रही बर्बादी की कहानी
  • काजू फैक्ट्री की आड़ में चल रहा था नकली शराब का धंधा
  • बिहार में बेटा और पत्नी के साथ मिल कर छापता था नकली नोट
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com