बिहार में दबंगों का ऐसा जलवा कि मंत्री मंगल पांडे की गाड़ी से भी कर ली अवैध वसूली

पटना. इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (आइजीआइएमएस) में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय की गाड़ी का पार्किंग कर्मियों ने 25 रुपये का चालान काट दिया। बताया जाता है कि स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के ससुर अस्पताल में भर्ती हैं। उनसे मिलने वह बुधवार की रात 10 बजे आइजीआइएमएस गए थे इसी दौरान उनसे यह राशि ली गई।
आइजीआइएमएस के शासी निकाय के अध्यक्ष सह स्वास्थ्य मंत्री की गाड़ी का चालान कटने की सूचना मिलते ही अस्पताल प्रशासन सकते में आ गया। आनन-फानन में अधीक्षण अभियंता से पार्किंग को लेकर रिपोर्ट तलब की गई। तब पता चला कि यह राशि भी अवैध तरीके से ली गई है।
बताया जाता हैं कि आइजीआइएमएस में प्रवेश के 20 मिनट बाद ही पार्किंग शुल्क लगना है। इसमें भी तीन-चार पहिया वाहनों से चार घंटे तक की पार्किंग के लिए महज 15 रुपये लेने हैं, जबकि मंत्री के वाहन से प्रवेश के साथ ही चालान के रूप में 25 रुपये ले लिया गया। अधीक्षक अभियंता ने 48 घंटे के अंदर पार्किंग शुल्क रसीद में सुधार करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है।
….. …
Related News
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल !
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल ! पुष्यमित्र आनंद मोहन, पप्पू यादव, शाहबुद्दीन, मुन्ना शुक्ला, अनंतRead More

बेटी का अपहरण करने आए वांटेड क्रिमिनल से अकेले भिड़ गई मां
महिला ने बदमाश से छीने हथियार, हथियार के साथ पकड़ाए दो अपराधी झाझा (जमुई)। बिहारRead More
Comments are Closed