गोपालगंज : AK-47 वाले अपराधियों और भू-माफियाओं का गठजोड़

हादसों के चौखट पर खड़ा गोपालगंज।
Vijay Tiwari के फेसबुक सेे
गोपालगंज में हरखुआ से लेकर भीतभेरवा, हजियापुर से जंगलिया तथा अरार से बंजारी तक भू-माफियाओं का एक छत्र साम्राज्य कायम हो चुका है। कई बार लाठी-गोलियां चल चुकी है। लेकिन अपराधी-भू माफिया गठजोड़ के कारण कभी भी बड़ा खून खराबा हो सकता है।
गोपालगंज शहर को लगभग एक दर्जन भू-माफियाओं ने अपने कब्जे में ले लिया है। जिसमें कई नेता, पत्रकार, पुलिस व प्रशासन के अधिकारी भी संलिप्त बताए जाते हैं। हालांकि एएसपी विनय तिवारी के नेतृत्व में पुलिस ने एक बड़ी घटना होने के पुर्व ही भंडाफोड़ कर दिया है। लेकिन यह एक अकेला मामला नहीं। ऐसे न जाने कितने मामले हैं, जिसके कारण विरोध और विद्रोह की आग सुलग रही है। जो कभी भी ज्वाला बन कर शहर को जला सकती है। जमीन किसी और की, लिख कोई और रहा। भू-माफियाओं की बंदूके जाकर कब्जा दिला रही है। अवैध बंदूकों के पहरे में चहारदीवारी और घरों का निर्माण हो रहा। पुलिस अनजान हो, ऐसा हो नहीं सकता। अधिकांश मामलों में पुलिस भु-माफियाओं के संरक्षण में ही आ जाती है। यही कारण है कि अवैध भवन निर्माण की श्रृंखला खड़ी हो चुकी है। एएसपी विनय तिवारी के नेतृत्व में पुलिस ने काम तो बहुत ही सुंदर किया है। किन्तु ऐसे अन्य मामलों का भी भंडाफोड़ कर अपराधी-भूमाफिया गठजोड़ तोड़ना होगा। अन्यथा शहर हादसों के चौखट पर खड़ा है। सूत्रों के मुताबिक भू माफियाओं ने ऐसे अपराधियों को अपने गठजोड़ का हिस्सा बना लिया है। जिनका नाम AK-47, AK-56 वाले अपराधियों में गिना जाता है।
Related News
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल !
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल ! पुष्यमित्र आनंद मोहन, पप्पू यादव, शाहबुद्दीन, मुन्ना शुक्ला, अनंतRead More

बेटी का अपहरण करने आए वांटेड क्रिमिनल से अकेले भिड़ गई मां
महिला ने बदमाश से छीने हथियार, हथियार के साथ पकड़ाए दो अपराधी झाझा (जमुई)। बिहारRead More
Comments are Closed