गोपालगंज में जाम हो रहा है आम!!

इरफान अली, बिहार कथा, गोपालगंज। गोपालगंज जिला बड़े-बड़े शहरों को एक मामला में पीछे छोड़ते जा रहा है वह है जाम का मामला सोमवार हों या कोई त्यौहार पर गोपालगंज में इस तरह जाम लग जाता है जैसे कि महानगरों में जाम लगता है मगर वहां का ट्रैफिक पुलिस पूर्ण रूप से मुस्तैद रहते हैं जाम को हटाने में मगर यहां तमाशा हीन बन कर देखते रहना पसंद करते है हमारा ट्रैफिक पुलिस पिछले कुछ सालों में कई मर्तबा डिवाइडर बनाने का भी आवाज इस जिले के सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा उठाया गया है मगर आज तक उस कार्य को कंप्लीट नहीं किया गया कुछ दिन उचित चिन्हित जगहों पर डिवाइडर के रूप में बीच में रस्सा खींचा गया था जिससे कुछ जाम का कमी हुआ था । जाम में एंबुलेंस के फंसे हुए मैंने देखा मुझे बड़ी दुख हुआ अगर इस तरह जाम लगा रहा तो अस्पताल से रेफर मरीज को बेहतरीन इलाज के लिए पटना गोरखपुर या लखनऊ रेफर किया जाता है लेकिन वह जाम लगने के कारण गोपालगंज में दम तोड़ने के मजबूर हो जाएगा कुछ ना कुछ कदम तो उठाना होगा मैं रिक्वेस्ट कर रहा हूं जिला प्रशासन से जिले के बुद्धिजीवी वर्ग एव जिले के युवा वर्ग से आप सब आगे आएं और गोपालगंज को जाम से निजात दिलाएं कि कोई भी व्यक्ति समय पर अपना काम कर के अपना सही स्थान ग्रहण कर ले या कोई भी एंबुलेंस इस तरह जाम में ना फंसे और वह सही समय पर अस्पताल पहुंच जाए और उसका उचित इलाज हो और व स्वस्थ होकर फिर अपने परिवार के बीच अपना जीवन बसर करें ।
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed