ये हैं देश की सबसे खूबसूरत सांसद

महाराष्ट्र की अमरावती लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी नवनीत रवि राणा ने शानदार विजय हासिल की है. उन्होंने शिवसेना के सांसद अडसूल आनंदराव विठोबा को 36951 वोटों के अंतर से करारी शिकस्त दी. इस चुनाव में नवनीत रवि राणा को 510947 वोट हासिल हुए, जबकि शिवसेना के अडसूल आनंदराव विठोबा को सिर्फ 473996 से संतोष लगाना पड़ा.
महाराष्ट्र की अमरावती लोकसभा सीट पर 18 अप्रैल को दूसरे चरण में वोटिंग हुई थी. इस सीट से 24 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाने चुनाव मैदान में उतरे थे. चुनाव आयोग के मुताबिक इस बार अमरावती लोकसभा सीट पर 60.37 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया था. इस संसदीय क्षेत्र में कुल 18 लाख 30 हजार 561 मतदाता पंजीकृत हैं, लेकिन कुल 11 लाख 5 हजार 73 वोटरों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. बता दें कि नवनीत रवि राणा देश की सबसे खूबसूरत सांसद है और उनकी खूबसूरती के चर्चे अपने सोशल मीडिया पर जोर शोर से हो रहे है । बता दें कि नवनीत कौर के पति रवि राणा महाराष्ट्र के विधायक है ।
Related News

सहकारी समितियां भी बदल सकती हैं वोट का समीकरण
संपन्नता की राह सहकारिता ——————– सहकारी समितियां भी बदल सकती हैं वोट का समीकरण अरविंदRead More

भाई-बहिन के स्नेह का प्रतीक रक्षाबंधन का इतिहास
भाई-बहिन के स्नेह का प्रतीक है रक्षाबंधन का पर्व रमेश सर्राफ धमोरा रक्षाबन्धन का पर्व भाई-बहिनRead More
Comments are Closed