वर्षा की धमक से धधाये घूसखोर, कामचोर सहमे

विजय तिवारी, गोपालगंज।

भागो ! वर्षा सिंह आ गई !
लग रहा कैटरीना, लीसा, लैरी, हिकाका, बुलबुल, फालीन, हुदहुद या टाईफून नैंसी जैसे समुद्री तुफान आ गया हो !
भ्रष्टाचारियों में इस नाम का मचा है हड़कंप !
■■■■■■■■■■■■■■■■■
गोपालगंज में जब से आईएएस एसडीओ वर्षा सिंह आई है । काम नहीं करने वालों और काम के बदले रिश्वत लेने वालों में हड़कंप मचा हुआ है । यही कारण है कि किसी विभाग में उनके पहूंचते ही भागो-भागो का शोर मच जा रहा है । हालांकि ईमानदारी से काम करने वालों को कोई परेशानी नहीं । वे आज भी पुर्व की भांति अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे । लेकिन भ्रष्टाचारियों में भूकंप या जलजला आ गया है । हालत यह है कि भ्रष्ट कर्मचारी व अधिकारी आपस के बातचीत में वर्षा सिंह का नाम उन अलग-अलग समुद्री चक्रवातों कैटरीना, लीसा, लैरी, हिकाका, बुलबुल, फालीन, हुदहुद या टाईफून नैंसी से पुकार रहे हैं । जो समुद्र किनारे कहर बनकर टूटता है ।
शिक्षा विभाग, स्थापना, स्वास्थ्य विभाग, निबंधन

BiharKatha.Com

कार्यालय आदि में भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने के पश्चात एसडीओ वर्षा सिंह ने छापेमारी कर एक कड़क व ईमानदार अधिकारी की छवि प्रस्तुत किया है । इन विभागों में भ्रष्टाचार की शिकायत मिलते ही उन्होंने अपना जाल बिछाया तथा बिना देरी किए छापेमारी कर डाला । जिसका नतीजा हुआ कि इन विभागों में भारी अनियमितता का भंडाफोड़ हो सका है । इसी प्रकार एक राजस्व कर्मचारी ने अपने आवास में ही अपने भ्रष्टाचार का दुकान खोल रखा था । जहां छापेमारी कर उसे जेल भेजा गया है । सचमुच किसी ईमानदार तथा मेहनती अधिकारी की आहट ने जनता में विश्वास पैदा किया है, तो कामचोर व रिश्वतखोरों में हड़कंप मचा डाला है । वर्षा सिंह ने लगभग तीन दशक पुर्व आई एसडीओ सुप्रिया साहू की याद ताजा कर डाला है ।
जिलावासी कर रहे एसडीओ वर्षा सिंह को सैल्युट । चारो ओर से आ रही आवाज-भगवान करे वर्षा सिंह, आप तरक्की के पथ निरन्तर अग्रसर रहे ।

{ with thankx from facebook timeline of Vijay Tiwari }






Related News

  • हथुआ में बूथ स्तर पर पहुँचेगा जन सुराज
  • लड़कों में सम्मान के संस्कार से रुकेगा महिलाओं के प्रति अत्याचार : सुनीता साह
  • हथुआ नगर पंचायत में महिलाओं को घर में देंगे रोजगार : सुनीता संजय स्वदेश
  • ‘ नई नियमावली शिक्षकों के साथ धोखा ‘
  • तेली उत्थान समिति की कार्यकारिणी गठित
  • अवतार से अलग हैं गांधी जी के राम : संजय स्वदेश
  • `चुनाव बा, सब लोग मीठ बोली, आोहिमें सही आदमी चुनेकेबा`
  • राशन कार्ड बनवाने के नाम पर लुटी जा रही है जनता : संजय स्वदेश
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com