जदयू अध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि ने ब्लॉक कर्मी को दिया जान से मारने कि धमकी

बिहार कथा, जीरादेई। जीरादेई मुख्यालय पर आज मारपीट का मामला प्रकाश में आया है जीरादेई मुख्यालय में लिपिक पद पर स्थित विकाश कुमार श्रीवास्तव ने थाना में आवेदन देकर आरोप लगाया कि किसी योजना के बारे में जानकारी लेने आये जदयू के प्रखंड अध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि राजकुमार ठाकुर लेते-लेते मारपीट पर तुल गए तुले ही नही बल्की मारपीट करना चालू कर दिया। साथ ही ब्लॉक के कुछ जरुरी कागजात को भी फार दिया । जिसका हम सभी ब्लॉक कर्मी विरोध करने लगे तो धमकी दिए कि जो भी लोग बोलेंगे उसे जान से मार डालेंगे । जिसके भय को लेकर हम सभी ब्लॉक कर्मी ब्लाक को बंद करके स्थानीय थाना जीरादेई में पहुँचकर थाना में आवेदन देकर अपनी सुरक्षा का गुहार लगाई । इतना ही नही सभी कर्मी थाना पर पहुँचकर जीरादेई जदयू प्रखंड अध्यक्ष सह स्थानीय विधायक जनप्रतिनिधी राज कुमार ठाकुर के साथ-साथ धनंजय सिंह भी इस में संलिपता बताते हुए दोनों अभियुक्त को गिरफ़्तारी कि माँग किया ।अगर थाना जबतक गिरफ्तार नही करता तो हम सभी कर्मी कल धरना पर बैठेंगे । अब सवाल यह उठता है कि कानून बनाने वाले खुद ही कानून को हाथ में लेते तो आम जनता क्या करेगी । तो वही जीरादेई थाना प्रभारी सुनील कुमार शर्मा ने आवेदन को स्वीकार किया और कहा कि कल ब्लॉक कार्यलय का सीसीटीवी फुटेज निकालकर मामला का जाँच किया जायेगा । जो दोषी होगा उसके विरुद्ध करवाई किया जायेगा ।
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed