जन्मदिन पर पिता ने दिया था सोने की चेन और बिटिया ने केरल के दर्द को देखते हुए कर दिया दान

अजातशत्रु, गोपालगंज।
9 अगस्त को बिटिया के जन्मदिन पर पिता ने दिया था सोने की चेन और बिटिया ने केरल के दर्द को देखते हुए कर दिया दान…….
बेटी जुबिया ने अपने पिता इफ्तेखार अहमद से पूछा पापा केरल में बाढ़ आयी है, वहाँ की स्थिति काफी गंभीर है, वहाँ के लोग मदद का इंतजार कर रहे है। हमारे सर बाढ़ राहत के लिये फण्ड इकट्ठा कर रहे है। आपने मुझे जन्मदिन पर जो सोने की चेन दी थी, उसका मेरे पास कोई काम नही है, मैं इस चेन को केरल बाढ़ राहत के लिये देना चाहती हूँ, क्या मैं इसे दे सकती हूँ..????
पिता इस सवाल को सुनकर यह समझ नही पा रहे थे कि 10 वीं कक्षा में पढ़ने वाली मेरी बेटी कितनी बड़ी हो गई है कि अपने लिये कपड़े, खिलौने, जूता आदि की जिद्द करने की उम्र में मेरी बेटी केरल के दर्द को महसूस करती है। इस पर पिता ने जवाब दिया:- बेटी हमलोग साधारण लोग है और बहुत दिन सोचने के बाद ही कोई गहना खरीद पाते है, बावजूद इसके वह आपका है और आपका निर्णय ही आखरी निर्णय होगा,
इसपर बेटी ने कहा:- पापा मुझे माफ़ कीजियेगा, इसकी मुझे कोई जरूरत नही है, मैन इसे देने का मन बना लिया है…….
पिता ने कहा:- बेटी मुझे आप पर गर्व है, अल्लाह सबको आप जैसी बेटी दे…..
ज्ञात हो कि पिछले साल भी जुबिया अपने क्लास के साथियों के साथ गोपालगंज में आयी बाढ़ में पीड़ितों के बीच जाकर चुरा, मीठा, बिस्कुट, मोमबत्ती, माचिस आदि राहत सामग्रियों का वितरण किया था……
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed