शॉर्ट सर्किट से 10 एकड़ गेंहू की फसल जल कर राख
गोपालगंज:’– जिले के भोरे प्रखंड क्षेत्र के कुर्थियां चंवर में शॉर्ट सर्किट से आग लगने के कारण खेतों में खड़ी करीब 10 एकड़ गेंहू की फसल जल कर राख हो गयी. बाद में स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका. नहीं दो और गांव के चंवर में खड़ी फसल को आग अपनी चपेट में ले लेती. बताया जाता है कि शनिवार की दोपहर कु र्थियां चंवर में अचानक शॉर्ट सर्किट से निकली चिनगारी गेंहू के खेतों में खड़ी फसलों में जा गिरी. आग की लपटों को देख अभी ग्रामीण कुछ समझ पाते तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. देखते ही करीब दस एकड़ में खड़ी गेंहू की फसल जल कर राख हो गयी. हालांकि ग्रामीणों के तत्परता के कारण आग को अन्य क्षेत्रों में फैलने से रोका जा सका, न हीं तो और बड़े नुकसान की आशंका खारिज नहीं किया जा सकता था. जिन किसानों की फसल जल कर राख हुई है उनमें रामजी यादव, हरि शंकर यादव, शंभु यादव, शंभु शर्मा, सुभाष यादव, ललन गोंड़, योगेंद्र गोड़, बृज बिहारी, तेज नारायण गोंड़ सहित दर्जनों को भारी नुकसान हुआ है.
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed