सीवान : शिक्षकों के आवास भत्ता निर्धारण को मिली हरी झंडी -: महासंघ

नए सिरे से आवास भत्ता निर्धारण को डीपीओ ने दिया सभी बीईओ को निर्देश

8 किलोमीटर की परिधि वाले विद्यालयों के शिक्षकों को 10% आवास भत्ता देय

शेष शिक्षकों को 5% आवास भत्ता देय

गुरुवार से आवास भत्ता निर्धारण की प्रक्रिया प्रारंभ

सीवान:- शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के आवास भत्ता निर्धारण की तैयारी पूरी कर ली हैं। इसे डीपीओ स्थापना, शिक्षा कार्यालय, सीवान से हरी झंडी मिल चुकी हैं। इस बात की जानकारी परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ के जिलाध्यक्ष राजीव कुमार श्रीवास्तव ने दी। अब सीवान नगर परिषद सीमा क्षेत्र से आठ किलोमीटर के परिधि में आनेवाले विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को दस फीसदी आवास भत्ता देय होगा। जबकि उक्त परिधि से बाहर वाले विद्यालयों के शिक्षकों का एचआरए पूर्ववत् अर्थात् पांच फीसदी ही देय होगा।

सभी संबंधित प्रखंड संसाधन केंद्रो पर नये सिरे से आवास भत्ता निर्धारण का कार्य गुरुवार से प्रारंभ हो चुका हैं । इस संदर्भ में डीपीओ अमेरिका प्रसाद ने महासंघ के साथ हुए विगत 23 सितंबर को आमरण अनशन के पश्चात हुए समझौते के अनुरूप सभी संबंधित बीईओ के साथ बैठक कर भुगतान हेतु निर्देश पूर्व में ही दे चुके हैं। उक्त बातें महासंघ के जिला महासचिव रामप्रीत विद्यार्थी ने बीईओ सीवान व हुसैेनगंज से मिलने के पश्चात कही। उन्होंने बताया कि कोई भी शिक्षक इस कार्य के लिए किसी प्रकार की राशि का लेन देन किसी से नहीं करेंगे। यदि किसी प्रकार की ऐसी शिकायतें कहीं से मिलती हैं तो शिक्षक अविलम्ब परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ के संबंधित प्रखंड अध्यक्ष व प्रखंड सचिव को सूचित करेंगे।

मिलने वालों में जिलाध्यक्ष राजीव कुमार श्रीवास्तव, अजय कुमार, राजेश यादव, राजीव कुमार , राधेश्याम यादव, नरसिंह कुमार, तौसीफ अहमद, ललन यादव, केशव राम, पुष्पेन्द्र कुमार राम,राजन कुमार भारती , अमित कुमार सिंह , चंद्रप्रकाश मिश्रा, सुनील कुमार, शैलेश कुमार, हरिनाथ यादव, नीरज कुमार सिंह, अविनाश कुमार, विजय कुमार पाल , अनिल कुमार मीडिया प्रभारी सहित दर्जनों शिक्षक शामिल थे।






Related News

  • हथुआ में बूथ स्तर पर पहुँचेगा जन सुराज
  • लड़कों में सम्मान के संस्कार से रुकेगा महिलाओं के प्रति अत्याचार : सुनीता साह
  • हथुआ नगर पंचायत में महिलाओं को घर में देंगे रोजगार : सुनीता संजय स्वदेश
  • ‘ नई नियमावली शिक्षकों के साथ धोखा ‘
  • तेली उत्थान समिति की कार्यकारिणी गठित
  • अवतार से अलग हैं गांधी जी के राम : संजय स्वदेश
  • `चुनाव बा, सब लोग मीठ बोली, आोहिमें सही आदमी चुनेकेबा`
  • राशन कार्ड बनवाने के नाम पर लुटी जा रही है जनता : संजय स्वदेश
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com