विधायक अमरेंद्र पांडे के एरिया में मोदी सरकार ने बहाई विकास की बयार

कुचायकोट एनएच से मैरवा की ओर जाने वाली सड़क होगी चौड
बिहार कथा न्यूज नेटवर्क, गोपालगंज. जिले के कुचायकोट एनएच 28 से मैरवा जाने वाली सड़क चौड़ी होगी। इसके लिए विभाग 85 करोड़ रुपये खर्च करेगा। सिगलं लेन सड़क होने से इस रास्ते से अाने जाने में वाले लोगों को ज्यादा समय लगता है। अब सरकार इस सड़क को चौड़ा कर डबल करने जा रही है। केंद्र की मोदी सरकार केन्द्रीय सड़क योजना के तहद दी जाने वाली जारी राशि से इस सड़क का निर्माण कार्य किया जाएगा। यह क्षेत्र विधाय अमरेंद्र पांडे के विधानसभा क्षेत्र में आता है. सबकुछ अगर ठीक ठाक रहा तो जल्द ही इस सड़क के दिन बहुरेंगे और लोगों की यात्रा आसान होगी। कुचायकोट प्रखंड़ मुख्यालय के नजदीक से गुजरने वाली इस सड़क की लंबाई जिले में 27 किलाेमीटर है। जिसका निर्माण कार्य जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए जिला मुख्यालय से प्रक्लन तैयार कर राज्य मुख्यालय में अनुमति के लिए भेजा जा चुका है। अब राज्य मुख्यालय इसे केन्द्रीय सड़क मंत्रालय में अनुमित के लिए भेज दिया है।
यह होगा फायदा
कुचायकोट से मैरवा तक जाने वाली इस सड़क के बन जाने से चार प्रखंडों के लगभग दो दर्जन से अधिक गांवों के हजारों लोगों का सड़क संर्पक सुलभ हो जाएगा। इसके साथ ही कुचायकोट से मैरवा जाने के लिए लोगों को बहुत ही कम समय में ही यात्रा आसान होगी। पथ निर्माण विभाग कार्यपालक अभियंता मो.रेयान हैदर ने बताया कि पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता मो.रेयान हैदर ने बताया कि कुचायकोट से मैरवा तक सड़क पहले से चौड़ी बनाने के लिए विभागीय कार्यवाही चल रही है। स्वीकृति मिलने के बाद कार्यशुरू करने की दिशा में कार्य किया जाएगा।






Related News

  • हथुआ में बूथ स्तर पर पहुँचेगा जन सुराज
  • लड़कों में सम्मान के संस्कार से रुकेगा महिलाओं के प्रति अत्याचार : सुनीता साह
  • हथुआ नगर पंचायत में महिलाओं को घर में देंगे रोजगार : सुनीता संजय स्वदेश
  • ‘ नई नियमावली शिक्षकों के साथ धोखा ‘
  • तेली उत्थान समिति की कार्यकारिणी गठित
  • अवतार से अलग हैं गांधी जी के राम : संजय स्वदेश
  • `चुनाव बा, सब लोग मीठ बोली, आोहिमें सही आदमी चुनेकेबा`
  • राशन कार्ड बनवाने के नाम पर लुटी जा रही है जनता : संजय स्वदेश
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com