गोपालगंज : अफसरों की लापरवाही से अनुदान की टकटकी में उचकागांव के किसान किसान
संवाददाता, गोपालगंज. उचगाकांव प्रखंड के किसान पिछले एक वर्षों साल से खरीफ फसल की बोअनी करने के बाद अनुदान की राशि के उम्मीद में टकटकी लगाए हुए हैं। बीज अनुदान की उम्मीद लेकर किसानों ने कर्ज लेकर खरीफ फसल की बोअनी की थी। लेकिन साल दर साल बीत जाने के बाद भी विभाग के तरफ से इस अनुदान की राशि को किसानों के खाते में भेजा नहीं गया। बताते चलेकि प्रखंड में 10 लाख रुपए की अनुदान राशि अटकी हुई है। लेकिन जिम्मेदार इस ओर ध्यान ना देकर एक दूसरे पर ठिकरा फोड़ने या नहीं तो फिर आरोप प्रत्यारोप लगाने में लगे रहते हैं। अलग-अलग मिलती है अनुदान की राशि बताते चलेकि किसानों को खरीफ धान की बोअनी के लिए बीज उपलब्ध कराए जाते हैं। इसमें अलग-अलग अनुदान होता है। इसमें धान सहित खाद बीज, दवा आदि सभी को मिलाकर 2 हजार 680 रुपया का अनुदान किसानों को दिया जाता है। लेकिन इस अनुदान की राशि को लेने के पहले किसानों को पूरी रकम अदा करनी पड़ती है।
10 लाख से ज्यादा है फंसी है अनुदान की राशि
बताते चले कि प्रखंड के हजारों किसानों द्वारा खरीफ फसल की बोआई अनुदान मिलने की उम्मीद लेकर की गई। लेकिन पिछले दो वर्षों से अनुदान की राशि का भुगतान किसानों के खाते में नहीं किया गया। वहीं विभाग से मिली जानकारी के अनुसार यह राशि करीब 10 लाख रुपये है। प्रखंड कृषि पदाधिकारी उचकागांव धर्मनाथ सिंह ने बताया कि फिलहाल विभाग से राशि नहीं मिली है। जैसे ही राशि उपलब्ध होगी। किसानों के खाते में राशि का भुगतान कर दिया जाएगा। अनुदान राशि के लिए कई बार पत्र लिखा गया है।
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed