सीवान : पेट्रोल पंप की टंकी से दो हजार लीटर डीजल निकाल ले गए चोर
बड़हरिया (सिवान) :
बड़हरिया-तरवारा रोड पर सदरपुर गांव स्थित जय मां अंबे पेट्रोल पंप की टंकी से शुक्रवार की रात करीब दो बजे चोरों ने पाइप द्वारा दो हजार लीटर
डीजल चोरी कर ली है। इसकी जानकारी तब हुई, जब कर्मचारी ने जांच की। इस संबंध में सदरपुर गांव निवासी पेट्रोल पंप की मालकीन कुमारी रश्मि ने शनिवार को प्राथमिकी दर्ज कराई। उन्होंने कहा है कि शुक्रवार की रात नौ बजे पेट्रोल पंप बंद किया गया। शनिवार की
सुबह छह बजे पंप खोल गया तो पंप के टंकी का ढक्कन खुला हुआ था। जब टंकी में गेज मीटर डाल कर चेक किया गया तो दो हजार लीटर डीजल कम पाया गया। बड़हरिया प्रभारी थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि आवेदन पर प्राथिमिकी दर्ज कर ली गई है। चोरी की घटना
को अंजाम देने वालों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed