गोपालगंज: कटेया-भोरे रोड में भी मंडरा रहा हाइटेंशन तार से खतरा

कटेया। एक ओर जहां भोरे प्रखंड कल्याणपुर रवां रक्सा में बिजली से हुई घटना ने सबको झकझोर कर रख दिया है, वहीं दूसरी ओर औद्योगिक बाजार कटेया के भोरे रोड में सोनाली गैस एजेंसी के समीप हाईटेंशन का तार सड़क से महज सात-आठ फिट की ऊंचाई पर ही लटका हुआ है। जिससे कभी भी कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती है। बतादें कि, कटेया-भोरे मुख्य सड़क जो कि कटेया से भोरे,हथुआ,गोपालगंज व सिवान के लिए से जुड़ी है। इस सड़क से होकर गुजरने वाली बड़ी गाड़ियां जैसे, बस,ट्रक आदि के चालक अगर दोनों ओर से पार करते वक़्त सावधानी नहीं बरतें, तो कभी भी खतरा मंडरा सकता है। इस हाईटेंशन तार को लेकर बाजार वासी व दुकानदार भी चिंतित हैं।

क्या कहते हैं दुकानदार

कल्याणपुर की घटना के बाद भी प्रशासन जगह-जगह तार हटाने की कवायद शुरू नहीं किया है। इस समस्या को दूर करने के लिए प्रशासन को जल्द कोई कदम उठाना चाहिए।
भोलाप्रसाद वर्मा
दुकानदार

बिजली विभाग को चाहिए कि जल्द से जल्द इस समस्या का निराकरण करवाए। सड़क के बेहद करीब इस तार घटना घटने की संभावनाएं अधिक हैं।

राजेन्द्र प्रसाद
बाज़ारवासी






Comments are Closed

Share
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com