बाढ राहत राशि की बंदरबांट, एक ही परिवार के कई लोगों को लाभ

किशनगंज.बाढ़ राहत से जुड़ी जनरल रिलीफ (जीआर) की राशि के वितरण में नगर परिषद क्षेत्र में अनियमितता सामने आई है। डीसीएलआर के सरकारी वाहन चालक के परिवार के सभी सदस्यों को जीआर राशि दी गई है। नियम के अनुसार बाढ़ पीडि़त परिवार के मुखिया को ही यह राशि देने का प्रावधान है। मामले में नगर परिषद की ओर से जांच बिठा दी गई है। नगर परिषद की ओर से जीआर राशि वितरण सूची वेबसाइट पर अपलोड की गई है। सूची के अनुसार नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 23 निवासी मु. करीम की पत्नी व उसके पुत्र वसीम अंसारी ने भी जीआर राशि का उठाव किया है। वसीम लोक शिकायत निवारण केंद्र में कंप्यूटर ऑपरेटर है। पिता-पुत्र के अलावा इस परिवार के दामाद व बेटी ने भी राहत राशि ली है। इन लोगों के अलावा इस परिवार के अन्य सदस्यों को भी राहत राशि मिली है। मामले को लेकर स्थानीय रुईधासा निवासी आबिद हुसैन ने डीएम, एसडीएम व नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन देकर जांच की मांग की है। आरोप लगाया है कि पिता-पुत्र के सरकारी कार्यों से जुड़े रहने के कारण तहसीलदार ने उसके परिवार के सभी सदस्यों के नाम सर्वे सूची में डाल दिए, जबकि इस परिवार में सिर्फ चार लोग ही शादीशुदा हैं। इस परिवार में एक पति-पत्नी दोनों ने राहत राशि का उठाव किया है।
साहब ने कहा— होगी कार्रवाई
नगर परिषद के कार्यपालन पदाधिकारी इरफान आलम का कहना है कि नगर परिषद के वार्डों में बाढ़ पीडि़त परिवारों के सर्वे का काम तहसीलदार को दिया गया था। वार्ड 23 में एक ही परिवार के सात लोगों द्वारा जीआर राशि लेने का मामला संज्ञान में आया है। मामले की जांच कराई जा रही है। दोषियों पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।
लाभ लेने वाले एक ही परिवार के सदस्य
1. नासरीन, पति मु. करीम
2. मु. वसीम अंसारी, पिता मु. करीम अंसारी
3. रोशन आरा (बेेटी मु. करीम), पति मु. कमर आजम
4. कमर आजम, पिता शेख तेजारत
5. मु. सरवर अंसारी, पिता मु. करीम
6. मु. हाशिम अंसारी, पिता मु. करीम
7. साहिन परवीण (बहू मु. करीम), पति मु. मुस्तकिम






Related News

  • हथुआ में बूथ स्तर पर पहुँचेगा जन सुराज
  • लड़कों में सम्मान के संस्कार से रुकेगा महिलाओं के प्रति अत्याचार : सुनीता साह
  • हथुआ नगर पंचायत में महिलाओं को घर में देंगे रोजगार : सुनीता संजय स्वदेश
  • ‘ नई नियमावली शिक्षकों के साथ धोखा ‘
  • तेली उत्थान समिति की कार्यकारिणी गठित
  • अवतार से अलग हैं गांधी जी के राम : संजय स्वदेश
  • `चुनाव बा, सब लोग मीठ बोली, आोहिमें सही आदमी चुनेकेबा`
  • राशन कार्ड बनवाने के नाम पर लुटी जा रही है जनता : संजय स्वदेश
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com