गोपालगंज : पिता बना अपने ही 8 दिन के मासूम बेटे का हत्यारा
गोपालगंज :– जिले के थावे थाना क्षेत्र के चनाव गाव में एक कलयुगी पिता का दिल दहला देने वाला करनामा सामने आया है । पिता ने अपने ससुराल आ कर अपने 8 दिन के मासूम बेटा का गला घोट कर हत्या कर दिया और उस मासूम को बिस्तर पर रख कर फरार हो गया । ताज्जुब तो इस बात की है की जिस मासूम की हत्या उसने की वह बच्चा उसे उपर वाले ने शादी के पूरा 10 साल बाद दिया था । जिला के थावे थाना क्षेत्र के चनावे गाव निवासी 30 साल की गायत्री देवी की शादी जिला के सिधवलिया थाना क्षेत्र के रामपुरवा गाव निवासी जयलाला राम से हुवा था । शादी के कुछ दिन बाद दे ही गायत्री देवी के पति और उसमे ससुराल वाले सन्तान नही होने को लेकर तरह तरह की यातन देने लगे थे, लेकिन गायत्री ने अपने पतिका घर को नही छोड़ा और पति के साथ रहती रही । लेकिन विगद एक माह पहले जब गायत्री को बच्चा होना था तो वो अपने पिता के घर आ गई थी । जहाँ गायत्री ने आठ दिन पहले ही थावे प्राथमिक स्वस्थ केंद्र में बेटा को जन्म दिया था । बेटे के जन्म के बाद गायत्री का पति जयलाला राम अपने बच्चे से मिलने अपने ससुराल पहुचा । पत्नी ने बड़े ही ख़ुशी से बच्चे को लाकर अपने पिता के हाथ में देकर पति के लिय नाश्ता लाने घर में गई । लेकिन उसे क्या पता था की जिस इंसान के हाथ में वो अपने बच्चे को सौप रही है वह अपने ही मासूम बेटा का कातिल साबित होगा । कुछ ही देर बाद जब गायत्री वापस आई तो देखि की पति गायब है और उसका बच्चा बिस्तर पर पड़ा है । जब गायत्री ने बच्चे को देखा वो जैसे उसके पैर के निचे से ज़मीन ही खिसक गयी हो । मासूम बच्चा मृत स्थिति में बिस्तर पर पड़ा हुआ था । यह देखने के बाद गायत्री का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है । घटना की सुचना पर पहुची थावे थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया । बच्चे की माँ के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी कातिल पिता की गिरफ्तारी जुटी पुलिस ।
Related News
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल !
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल ! पुष्यमित्र आनंद मोहन, पप्पू यादव, शाहबुद्दीन, मुन्ना शुक्ला, अनंतRead More

बेटी का अपहरण करने आए वांटेड क्रिमिनल से अकेले भिड़ गई मां
महिला ने बदमाश से छीने हथियार, हथियार के साथ पकड़ाए दो अपराधी झाझा (जमुई)। बिहारRead More
Comments are Closed