पटना में धरे गए मौत के सौदागर! नकली दवा सप्लाई करने वाले गिरोह का भंडफोड़, सरगना गिरफ्तार

बिहार कथा न्यूज नेटवर्क. पटना. बिहार में पटना पुलिस ने नकली, एक्सपाइरी एवं प्रतिबंधित दवाओं की सप्लाई करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुये मुख्य सरगना समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने आज यहां बताया कि इस मामले में पहले जेल भेजे गये अपराधियों की निशानदेही पर गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों को गिरफ्तार करने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया था। उन्होंने बताया कि सूचना मिली कि नकली, एक्स्पाइरी और प्रतिबंधित दवाओं का कारोबार करने वाले गिरोह का मुख्य सरगना रमेश कुमार पाठक इन दिनों अपनी पहचान छुपाकर पटना सिटी इलाके में रह रहा है। श्री महाराज ने बताया कि प्राप्त सूचना के आधार टीम को यह भी पता चला कि सरगना रमेश आलमगंज थाना क्षेत्र में नकली दवाओं की आपूर्ति करने की फिराक में है। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुये रमेश को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान उसकी निशानदेही पर इस धंधे में संलिप्त एक अन्य अपराधी विद्यानन्द ठाकुर को भी गिरफ्तार किया गया है। इन दोनों अपराधियों के पास से तीन मोबाइल फोन और चार हजार रुपये नकद बरामद किये गये हैं। वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रमेश ने खुलासा किया है कि वह एक्सपायर हो चुकी दवाओं की बोतल या पैकेट के ऊपर नया लेबल चिपकाकर उसे स्थानीय बाजार में सप्लाई करता था। उसने इस धंधे में शामिल कई दवा दुकानदारों के नाम का भी खुलासा किया है लेकिन अनुसंधान के दृष्टिकोण से इसे गोपनीय रखा जा रहा है।






Related News

  • 20 रुपये में अनमोल जिंदगी का सौदा !
  • जंगल व पहाड़ के ठिकाने से बिहार की राजनीति व हथियार के काले धंधे में पांव पसारने की कोशिश
  • बिहार में पोर्न इंडस्ट्री ने पसारे पांव!
  • Vuln!! Path it now!!
  • सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का गोपालगंज कनेक्शन ?
  • रिश्तों के खून से लिखी जा रही बर्बादी की कहानी
  • काजू फैक्ट्री की आड़ में चल रहा था नकली शराब का धंधा
  • बिहार में बेटा और पत्नी के साथ मिल कर छापता था नकली नोट
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com