कृषि मंत्री राधामोहन सिंह की कार पर फेंके गए अंडे

भुवनेश्वर. बिहार कथा. अपने बिहार के राधामोहन बाबू के दिन भी आजकल ठीक नहीं चल रहे हैं, किसानों के आक्रोश की तिंगारी एक प्रदेश से निकल दूसरे प्रदेश तक पहुंच रही है. कल मोतिहारी में योग का प्रचार कर रहे थे, आज ओड़िशा में उन पर फेंके गए.  ओडिशा के भुवनेश्वर में केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह का काफिले पर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अंडे फेंके हैं. मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में किसानों के विरोध प्रधर्शन के बाद विपक्ष लगातार इस मुद्दे पर सरकार को घेरने की तैयारी में हैं. कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के नेताओं ने मंदसौर की घटना को केंद्र और राज्य सरकार की विफलता बताया है. कृषि मंत्री यहां गेस्ट हाउस में ठहरे हुए थे और जैसे ही उनका काफिला बाहर निकला वहां मौजूदा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें काले झंडे दिखाए और उनकी गाड़ी पर अंडे फेंके. प्रदर्शनकारी मंदसौर गोलीकांड में 6 किसानों की मौत से नाराज होकर कृषि मंत्री के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने उतरे थे. पुलिस ने यूथ कांग्रेस के 5 कार्यकर्ताओं के गिरफ्तार भी किया है.
कृषि मंत्री की चुप्पी पर सवाल
शुक्रवार को ही बिहार के मोतीहारी में राधामोहन सिंह योग गुरु बाबा रामदेव के साथ मंच पर योग करते देखे गए थे. जब देश के कई राज्यों में किसान आंदोलन कर रहे हों, ऐसे में कृषि मंत्री का यूं योग को प्रोत्साहित करना सवाल पैदा करता है. किसान आंदोलन पर कृषि मंत्री कुछ भी बोलने से बचते नजर आ रहे हैं.
कांग्रेस को बताया जिम्मेदार
पिछले दिनों मंदसौर घटना के लिए कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने देश में किसानों की खराब हालत के लिए एक परिवार जिम्मेदार है. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि 60 वर्षों के उनके पापों के साथ-साथ किसानों के लिए योजना का क्रियान्वयन प्रधानमंत्री कर रहे है. उन्होंने कहा था कि गांव में जब आग लगती तो पानी डाल जाता है, घी नहीं. कुछ लोग पेट्रोल डाल रहे हैं.






Related News

  • मणिपुर : शासन सरकार का, ऑर्डर अलगावादियों का
  • ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले का सामाजिक आंदोलन और उसका प्रभाव
  • ओह ! दलाई लामा ने ये क्या किया
  • भारत में होने लगा साइबरस्टॉकिंग से बच्चों का यौन शोषण
  • अफ्रीका से इस दुर्लभ बीमारी का ऑपरेशन कराने बिहार पहुंचा विदेशी मरीज, 75 प्रतिशत तक खर्च बचा
  • मोबाइल पर अवांछित कॉल और मैसेज से हो रही ठगी : संजय स्वदेश
  • Vuln!! Path it now!!
  • सीबीआई से ज्यादा चर्चा ईडी की क्यों ?
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com