गोपालगंज : भोरे में लोग शादी के शोरगुल में मस्त थे, इधर पेट्रोल पंपकर्मी को घायल कर पांच लाख लूट ले गए

बिहार कथा न्यूज नेटवर्क. गोपालगंज. बिहार में गोपालगंज जिले के भोरे थाना क्षेत्र में कल देर रात अपराधियों ने पेट्रोल पंप के एक कर्मचारी को गोली मारकर घायल कर दिया और करीब पांच लाख रुपये लूट लिये। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि उत्तर प्रदेश की सीमा के निकट मुराडीह गांव स्थित एक पेट्रोल पंप पर देर रात मोटरसाइकिल सवार तीन हथियारबंद अपराधियों ने धावा बोला । इसके बाद अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर चार लाख 86 हजार रुपये लूट लिये। विरोध करने पर अपराधियों ने पेट्रोलपंप के कर्मचारी धर्मेन्द्र बैठा को गोली मारकर घायल कर दिया। घायल कर्मी को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर भेज दिया गया है। ाूत्रों ने बताया कि पेट्रोल पंप के बगल में शादी समारोह चल रहा था और शोरगुल के कारण अपराधी घटना को अंजाम देकर फरार हो गये । इस सिलसिले में पेट्रोल पंप के मालिक के बयान पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है । पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed