इंजीनियर साहब के बदले घूस ले रहा था कैशियर, रंगे हाथ धरा गया

सासाराम. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता कार्यालय में शुक्रवार को निगरानी की टीम ने डीएसपी महाराजा कनिष्क के नेतृत्व में छापेमारी कर रिश्वत लेते एक कैशियर को रंगेहाथ धर दबोचा। विपत्र पास व भुगतान करने के एवज में  कैशियर शारदा चौधरी संवेदक अनिल कुमार से 27 हजार रुपये रिश्वत ले रहा था। पूछताछ के बाद निगरानी टीम उसे अपने साथ पटना ले गई। निगरानी डीएसपी श्री कनिष्क ने बताया कि सासाराम के तकिया (गौरक्षणी) मुहल्ला के रहने वाले संवेदक अनिल कुमार से कैशियर ने विपत्र पास करने के लिए 27 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी। उसने कहा था कि पैसे ‘साहब’ तक पहुंचाने होते हैं। अनिल ने 29 मार्च 2017 को निगरानी में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी। जिसकी जांच 30 मार्च को की गई थी। जिसमें कैशियर द्वारा राशि मांगने की बात की पुष्टि हुई थी।
आज उनके नेतृत्व में पहुंची टीम सुबह से ही पीएचईडी कार्यालय के आसपास जमी हुई थी। संवेदक जैसे ही कैशियर को केमिकल लगे नोट उपलब्ध कराया, तभी उसे दबोच लिया गया। पीएचईडी कार्यालय में कुछ समय तक अफरा-तफरी का माहौल रहा तथा कर्मियों व अधिकारियों में बेचैनी रही। गिरफ्तारी के बाद उसे सर्किट हाउस लाकर पूछताछ शुरू की गई। आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर टीम उसे अपने साथ पटना ले गई। पिछले पांच माह में निगरानी के हत्थे चढऩेवाला कैशियर शारदा चौधरी जिले का दूसरा भ्रष्ट लोकसेवक है। गिरफ्तारी के बाद रोकड़पाल का निलंबन तय माना जा रहा है।
अधिकारियों की मानें तो किसी भी लोकसेवक की गिरफ्तारी के बाद 48 घंटे में उनपर निलंबन व अन्य कार्रवाई की जाती है। ज्ञातव्य हो कि इसके पूर्व 24 नवंबर 2016 को डेहरी के पाली रोड स्थित एक चाय दुकान पर एक शिक्षक से आठ हजार रुपये घूस लेते हुए ओबरा (औरंगाबाद) के बीईओ को विजिलेंस ने पकड़ा था।
– with thanks from jagran.com






Related News

  • 20 रुपये में अनमोल जिंदगी का सौदा !
  • जंगल व पहाड़ के ठिकाने से बिहार की राजनीति व हथियार के काले धंधे में पांव पसारने की कोशिश
  • बिहार में पोर्न इंडस्ट्री ने पसारे पांव!
  • Vuln!! Path it now!!
  • सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का गोपालगंज कनेक्शन ?
  • रिश्तों के खून से लिखी जा रही बर्बादी की कहानी
  • काजू फैक्ट्री की आड़ में चल रहा था नकली शराब का धंधा
  • बिहार में बेटा और पत्नी के साथ मिल कर छापता था नकली नोट
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com