राज खुलने के डर से सरपंच को मार कर पेड़ से लटकाया!

समस्तीपुर। जिले के कल्याणपुर थाना के वासदेवपुर पंचायत भवन के पीछे बगीचे में एक पेड़ से पंचायत के सरपंच हरिशंकर भगत की लाश फंदे से लटकी हुई मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी। जानकारी के अनुसार सरपंच कल शाम से ही अपने घर से लापता थे।
बगीचे में उस पेड़ से दूर पड़ी उनकी चप्पल, घसीटने के निशान और उनके पीठ पर लगे धूल देखकर परिजन और स्थानीय लोग यह आरोप लगा रहे थे कि उनकी हत्या कर लाश को लटका दिया गया है। यह भी बताया गया कि पटना के रेल आईजी के मोबाइल पर एसएमएस भेजकर पटना जंक्शन को उड़ा देने की धमकी मामले में इसी पंचायत के पांच लोगों के अलावे इन्हें भी एटीएस और रेल पुलिस 17 मार्च को गिरफ्तार कर पटना ले गयी थी। पूछताछ के बाद निजी मुचलके पर इनको छोड़ दिया गया था, लेकिन 18 मार्च को कल्याणपुर पुलिस ने उन्हें यह सूचना दी कि आपको फिर से पूछताछ के लिए पटना जाना होगा और इन्होंने जाने की बात स्वीकार भी कर ली थी और बाकी और भी जानकारी पुलिस को देने का भरोसा दिया था।
गौरतलब है कि पटना गांधी मैदान में नरेंद्र मोदी की सभा में बम ब्लास्ट मामले में जेल में बंद आतंकी तहसीन अख्तर भी इसी इलाके का है। आशंका यह है कि कुछ आरोपियों ने ही अपनी राज खुलने के भय से सरपंच की हत्या कर दी है। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने इन्हें छोड़ने के एवज में पैसे भी लिए थे ,इन्ही बातों को लेकर लोगों में काफी गुस्सा था ही और घटना की सूचना मिलने के करीब 4 घण्टे बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो भीड़ बेकाबू हो गयी और पुलिस को खदेड़ दिया और धक्कामुक्की भी कर दी। 5 घंटे तक दरभंगा समस्तीपुर मुख्य मार्ग जाम कर लोगों ने सड़क पर आगजनी भी की। 8 थानों की पुलिस और बज्र वाहन के साथ एएसपी और एसडीओ पहुंचे और लोगों को निष्पक्ष जांच का भरोसा देकर समझा बुझा कर शान्त करवाया।-with thanks from http://hindi.eenaduindia.com






Related News

  • 20 रुपये में अनमोल जिंदगी का सौदा !
  • जंगल व पहाड़ के ठिकाने से बिहार की राजनीति व हथियार के काले धंधे में पांव पसारने की कोशिश
  • बिहार में पोर्न इंडस्ट्री ने पसारे पांव!
  • Vuln!! Path it now!!
  • सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का गोपालगंज कनेक्शन ?
  • रिश्तों के खून से लिखी जा रही बर्बादी की कहानी
  • काजू फैक्ट्री की आड़ में चल रहा था नकली शराब का धंधा
  • बिहार में बेटा और पत्नी के साथ मिल कर छापता था नकली नोट
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com