बिहार एसएससी के सचिव की जमकर पिटाई; जानिए कैसे होता है पेपर आउट

पटना। बिहार में एसएससी के पेपर लीक मामले को लेकर जमकर बवाल हुआ है। राजधानी पटना स्थित राज्य कमर्चारी चयन आयोग के दफ्तर पर जाकर छात्रों ने खूब हंगामा किया है। एसएससी के सचिव परमेश्वर राम की छात्रों ने जमकर पिटाई की है, जिसमें वे जख्मी हो गए हैं। दरअसल, परीक्षा से पहले इंटर स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा का प्रश्न पत्र आउट हो गया था। जांच में यह प्रश्न पत्र सही भी पाया गया। इसे लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व आईसा के छात्रों ने जमकर बवाल किया। विरोध कर रहे छात्रों को पुलिस ने रोकने की भी कोशिश की लेकिन छात्र और उग्र हो गए। छात्रों का आरोप है कि आयोग के कमर्चारी और अधिकारी के मिलीभगत से ही पेपर आउट होता है। यह सिर्फ एक परीक्षा का हाल नहीं है, इससे पूर्व में भी कई परीक्षाओं का पेपर एक्जाम से पहले ही आउट हो गया है।
ऐसे होता है पेपर आउट
पेपर लीक कराने वाला गिरोह कई चरणों में तैयारी करता है।  सेटरों की हाईटेक तकनीक को समझने के बाद एक साइबर एक्सपर्ट ने बताया कि मैनेज परीक्षार्थी के पास आॅटो रिसीव मोड वाला छोटा फोन (मक्खी के आकार का) और एक स्पाई स्पीकर होता है। स्कॉलर क्वेश्चन सॉल्व करने के बाद इसे अभ्यर्थी को भेज देता है। यह तकनीक 100 से 500 मीटर की दूरी में काम करता है। इससे पहले हर जिले से कुछ फर्जी छात्रों को फॉर्म भरवाया जाता है। इनको प्रश्नपत्र बाहर भेजने की ट्रेनिंग दी जाती है। दूसरी तैयारी प्रिंटिंग प्रेस को मैनेज करने की होती है। तीसरी बैंक अफसरों केंद्राधीक्षक को मैनेज करने की।



(Next News) »



Related News

  • 20 रुपये में अनमोल जिंदगी का सौदा !
  • जंगल व पहाड़ के ठिकाने से बिहार की राजनीति व हथियार के काले धंधे में पांव पसारने की कोशिश
  • बिहार में पोर्न इंडस्ट्री ने पसारे पांव!
  • Vuln!! Path it now!!
  • सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का गोपालगंज कनेक्शन ?
  • रिश्तों के खून से लिखी जा रही बर्बादी की कहानी
  • काजू फैक्ट्री की आड़ में चल रहा था नकली शराब का धंधा
  • बिहार में बेटा और पत्नी के साथ मिल कर छापता था नकली नोट
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com