ABVP हर मुद्दे पर प्रहरी का काम करती है : धनरंजन कुमार गुड्डू
बेतिया लौरिया ब्लॉक में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई गठन
बेतिया biharkatha.com आज स्थानीय लौरिया ब्लॉक चौक शिव मंदिर के प्रांगण में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा नगर इकाई गठन के लिए बैठक का आयोजन किया गया। नये नगर इकाई का नगर अध्यक्ष माजिस्टर राय, उपाध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह,नगर मंत्री सुजीत कुमार मिश्र,नगर सह मंत्री निखिल ठाकुर निर्भर सिंग,शुभम मिश्र ,सुमित ठाकुर,कला संस्कृति प्रमुख संतोष कुमार -सह प्रमुख रूपेश ठाकुर,कोषाध्यक्ष चंदन कुमार सैनी, सह कोषाध्यक्ष रंजन कुमार पटेल,मिडिया प्रभारी विकाश आर्या, कार्यालय प्रमुख कैफ राज,नगर कार्यकारणी में सिकंदर साह, राजा साह, राजीव तिवारी,अरविन्द कुमार,अनिल कुमार ,उज्जवल जायसवाल, आदि की घोषणा जिला संयोजक अविनाश कस्यप ने किया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद् सदस्य धनरंजन कुमार गुड्डू ने कहा कि अभाविप छात्र हित के साथ राष्ट्र हित में छात्रों का योगदान बढ़ाने के लिए कार्य कर रही है ताकि छात्रों में व्यक्तित्त्व के विकास साथ-साथ राष्ट्रभक्ति की भावना उत्पन्न हो सके ।उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हर मुद्दे पर प्रहरी का काम करती है यूँ कहे तो लोकतंत्र के प्रहरी की भूमिका निभा रही है उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील किया कि संगठन को और मजूबत करने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को सक्रिय और जागरूक रहना पड़ेगा।व्यक्तित्व के निर्माण से ही राष्ट्र का निर्माण संभव है उन्होंने कार्यकर्ताओं से समाज के उत्थान हेतु कहा कि अपने आसपास के गरीब बच्चों को शिक्षित करे और शिक्षा सम्बंधित निर्देश भी दिये। जिला संयोजक अविनाश कस्यप ने कहा कि विद्यार्थी परिषद् अपने रचनात्मक तथा आंदोलनात्मक कार्यक्रमों के माध्यम से हमेशा छात्र हित में कार्य करती है। उन्होंने कहा कि छात्र कल का नहीं आज का नागरिक है।ज्ञान, शील,एकता इसका मुल्य मंत्र हैं। मौके पर गोविन्द चौधरी ,नंदकिशोर कुमार,नंदन कुमार,सुमित कुमार,ग़दर चौधरी ,मुकेश सिंह, रवींद्र यादव समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed