मधुबनी मे “शराब छोड़ दूध पियो” अभियान जोरो पर

आलोक कुमार .मधुबनी ( biharkatha.com )
एक तरफ सरकार पूर्ण रूप से शराबंदी कर लोगों को शराब से मुक्ति दिलाया है वहीँ कई ऐसे जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी शराब छोड़ दूध पिला रहे हैं ! बिहार में शराबबंदी को लेकर हर एक दिन कोई न कोई कार्यक्रम होता ही  रहता है ! लेकिन आज जो कार्यक्रम हुई है वो किसी भी शराबी को चौंका देने की बात होगी ! जी हाँ शराबबंदी को लेकर हर एक आदमी खुश है और यहाँ तक घर की महिलाओं को तो चार  चाँद लगना शुरू हो गई , जो अपने शराबी पति से परेशान और भूखे पेट यहाँ तक की बच्चों को भी भूखे पेट सोना पड़ता था ! सरकार ने महिलाओं की समस्या को सुनते हुए पूर्ण रूप से शराबबंदी का एलान कर दिया ! पुरे बिहार में मद्द निषेद कानून लागु है !  मधुबनी जिले के खजौली प्रखंड अंतर्ग्रत इनरवा पंचायत भवन परिषद् में एक अनोखा कार्यक्रम किया गया ! जिससे शराब पिने वाले लोगों को शराब छोड़ कर दूध पिने के लिए बताया गया है !  इस कार्यक्रम में सैकड़ों महिला   पुरुष को बताया गया ! यहाँ तक ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं ने भी इस कार्यक्रम से सिख ली है ! आपको बता दें की वर्तमान मुखिया के द्धारा कार्यक्रम को आयोजित किया था , वे अपने पंचायत को शराब से मुक्त बनाना चाहते हैं ! घर की महिलाएं ने भी काफी बढ़ चढ़ कर हिसा लिया है और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कुछ सिख दी गई है ! नुक्कड़ नाटक के गाने की बोल पर महिलाएं झूमती हुई नजर आई ! शराब छोड़ दूध पिलाने का भी काम किया गया है !
21 जनवरी को होने वाली मानव श्रीखंला कार्यक्रम को बेहतर बनाने के लिए और लोगों को जागरूकता करने के लिए यह सन्देश दिया गया! मौके पर उपस्थित लोगों को शराब पिने की बजाय दूध पिलाया गया और सभी को शपथ दिलवाया गया की शराब अगर कहीं भी बिकती या बनती है तो लोकल थाना या सरकार द्धारा जारी की गई टॉल फ्री नम्बर पर शिकायत करने की अपील किया गया है ! इस कार्यक्रम में उत्पाद अधीक्षक भी शराब पड़ोसने की बजाय दूध पिलाया और खुद भी सेवन किया ! हालाँकि लोगों से भी अपील किया शराब घर व समाज को बर्बाद करती है ! इसके शराब मत पियो और  दूध पिने का सलाह दिया है ! वहीँ मौके पर मौजूद जिला परिषद् सदस्य भी शराबी को =दूध पिलाकर शराब छोड़ने की कसम दिलाया है ! सरकार की शराबबंदी कानून बनाना एक सराहनीय कदम है ! इससे कई हजारों परिवार की बिगड़ी हुई तक़दीर संभल गई है ! शराब बेचना और पीना जुर्म हो गई है ! यह अनोखा कार्यक्रम से लोगों में अच्छा सन्देश दिया गया है ! जिससे आने वाले पीढ़ी को भी शराब की लत नहीं लगेगा.






Related News

  • हथुआ में बूथ स्तर पर पहुँचेगा जन सुराज
  • लड़कों में सम्मान के संस्कार से रुकेगा महिलाओं के प्रति अत्याचार : सुनीता साह
  • हथुआ नगर पंचायत में महिलाओं को घर में देंगे रोजगार : सुनीता संजय स्वदेश
  • ‘ नई नियमावली शिक्षकों के साथ धोखा ‘
  • तेली उत्थान समिति की कार्यकारिणी गठित
  • अवतार से अलग हैं गांधी जी के राम : संजय स्वदेश
  • `चुनाव बा, सब लोग मीठ बोली, आोहिमें सही आदमी चुनेकेबा`
  • राशन कार्ड बनवाने के नाम पर लुटी जा रही है जनता : संजय स्वदेश
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com