गोपालगंज : गैस एजेंसी मालिक को गोली मार बाइक लूटी, पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी में अब तक नाकाम

भोरे–-विजयीपुर मार्ग पर धरीक्षण मोड़ के पास वारदात
गोपालगंज biharkatha.com भोरे में अपराधियों ने एक गैस एजेंसी के मालिक को दिनदहाड़े गोली मार कर उनके बाइक और मोबाइल लूट लिये. सड़क पर घायल पड़े एजेंसी मालिक को स्थानीय लोगों ने भोरे रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया गया. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. तीन सप्ताह के अंदर भोरे में बाइक लूट की यह दूसरी घटना है. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी में अब तक नाकाम रही है. बताया जाता है कि कटेया प्रखंड की भेड़ियां पंचायत की पूर्व मुखिया ज्ञांति देवी के पुत्र मेला धरहरा निवासी पंकज कुमार राम मेला धरहरा गांव में इंडेन गैंस एजेंसी के संचालक हैं. सुबह लगभग 11 बजे अपने घर से अपने बहन की शादी का कार्ड देने विजयीपुर के फरूसहां गांव में अपने मामा के यहां जा रहे थे. रास्ते में उन्हें भोरे के हरदियां गांव में भी कार्ड देना था. हरदिया गांव से कार्ड देकर पंकज जैसे ही भोरे–-विजयीपुर मुख्य मार्ग  पर धरीक्षण मोड़ के पास पहुंचे, पूर्व से मौजूद दो अपराधियों ने उन्हें हाथ देकर रोका. जैसे ही उन्होंने अपनी बाइक रोकी, एक अपराधी ने उन पर गोली चला दी. पेट में गोली लगते ही वे जमीन पर गिर पड़े और अपराधियों ने उनकी टीवीएस अपाची बाइक व मोबाइल लूट लिये. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी भोरे की ओर भाग निकले. वहीं दूसरी तरफ घायल पंकज को स्थानीय लोगों ने भोरे रेफरल अस्पताल पहुंचाया.,जहां से उसे गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया गया है. पुलिस घायल एजेंसी मालिक के बयान पर अपराधियों की तलाश में छापेमारी कर रही है. थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि शीघ्र ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.






Related News

  • 20 रुपये में अनमोल जिंदगी का सौदा !
  • जंगल व पहाड़ के ठिकाने से बिहार की राजनीति व हथियार के काले धंधे में पांव पसारने की कोशिश
  • बिहार में पोर्न इंडस्ट्री ने पसारे पांव!
  • Vuln!! Path it now!!
  • सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का गोपालगंज कनेक्शन ?
  • रिश्तों के खून से लिखी जा रही बर्बादी की कहानी
  • काजू फैक्ट्री की आड़ में चल रहा था नकली शराब का धंधा
  • बिहार में बेटा और पत्नी के साथ मिल कर छापता था नकली नोट
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com