धरा गया बड़ा शराब माफिया, दो करोड़ की विदेशी शराब जब्‍त

राजू जायसवाल, छपरा.
Biharkatha.com अप्रैल, 2016 में लागू हुई पूर्ण शराबबंदी के बाद शराब के अवैध कारोबार में लगे काराबारियों की धर-पकड़ में बिहार पुलिस को अब तक की सबसे बड़ी सफलता मिली. ऐसी सफलता, जिसकी सूचना तत्‍काल बिहार के चीफ मिनिस्‍टर नीतीश कुमार को पटना में बीच कैबिनेट की मीटिंग में दी गई. वे बेहद प्रसन्‍न हुए.धर-पकड़ की शुरूआत मुजफ्फरपुर से हुई. मुजफ्फरपुर के एसएसपी विवेक कुमार को शराब की बड़ी खेप की खबर मुखबिरों से मिली. इसके तुरंत बाइ विशेष धावा दल का गठन किया गया. आगे की कार्रवाई में कोई दो करोड़ रुपयों की विदेशी शराब जब्‍त की गई. जब्‍ती के साथ कुछ लोग गिरफ्तार हुए. इसके बाद पुलिसिया कड़ी पूछताछ शुरू हुई.सीएम नीतीश कुमार ने पिछले हफ्ते ही निर्देश दिया था कि सिर्फ शराब की जब्‍ती न हो, बल्कि धंधे में लगे लोगों को पकड़ा जाए. निर्देश स्‍पष्‍ट था कि सिंडिकेट पर अब हाथ डालना है. मुजफ्फरपुर,वैशाली और पटना के फतुहा में पहले भी बड़ी बरामदगी हुई थी. लेकिन इसे मंगा कौन रहा है, पता नहीं चल पा रहा था आज मुजफ्फरपुर पुलिस ने पटना पुलिस के सहयोग से आगे सिंडिकेट पर हाथ डालने का काम किया है.






Related News

  • 20 रुपये में अनमोल जिंदगी का सौदा !
  • जंगल व पहाड़ के ठिकाने से बिहार की राजनीति व हथियार के काले धंधे में पांव पसारने की कोशिश
  • बिहार में पोर्न इंडस्ट्री ने पसारे पांव!
  • Vuln!! Path it now!!
  • सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का गोपालगंज कनेक्शन ?
  • रिश्तों के खून से लिखी जा रही बर्बादी की कहानी
  • काजू फैक्ट्री की आड़ में चल रहा था नकली शराब का धंधा
  • बिहार में बेटा और पत्नी के साथ मिल कर छापता था नकली नोट
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com