दिल्ली व्यवसायी अपहरण का मास्टर माइंड रंजीत मंडल लखीसराय से गिरफ्तार

लखीसराय biharkatha.com : बिहार के लखीसराय जिला पुलिस ने दिल्ली के एक व्यवसायी के दो अपहृत पुत्रों के अपहरण मामले का मास्टर माइंड रंजीत मंडल उर्फ रंजीत डॉन सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसे रामगढ़ थाना क्षेत्र के बुद्धनगर गांव से गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, पुलिस ने अपहृत व्यावसायी पुत्रों को बीते 26 अक्तूबर को मुक्त करा लिया था. पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर विशेष कार्यबल (एसटीएफ) की टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से रंजीत को उसके एक चचेरे भाई के घर से गिरफ्तार किया. रंजीत वहां अपने एक रिश्तेदार के श्राद्ध कार्यक्रम में भाग लेने आया था. उन्होंने बताया कि रंजीत को एसटीएफ की टीम पूछताछ के लिए प्रदेश की राजधानी पटना ले गयी है. बता दें कि राजस्थान के मार्बल का व्यवसाय करने वाले बाबूलाल शर्मा के दो पुत्रों सुरेशचंद्र शर्मा एवं कपिल शर्मा का बीते 22 अक्तूबर को एक वाणिज्यिक उड़ान से पटना स्थित जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचने पर अज्ञात लोगों ने अपहरण कर लिया था. पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज के नेतृत्व में गठित एसआईटभ् ने बाबूलाल के इन दोनों पुत्रों को लखीसराय जिले के कजरा थाना क्षेत्र के पहाड़ी इलाके से 26 अक्तूबर को सकुशल मुक्त करा लिया था.
—- —– —– —–






Related News

  • 20 रुपये में अनमोल जिंदगी का सौदा !
  • जंगल व पहाड़ के ठिकाने से बिहार की राजनीति व हथियार के काले धंधे में पांव पसारने की कोशिश
  • बिहार में पोर्न इंडस्ट्री ने पसारे पांव!
  • Vuln!! Path it now!!
  • सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का गोपालगंज कनेक्शन ?
  • रिश्तों के खून से लिखी जा रही बर्बादी की कहानी
  • काजू फैक्ट्री की आड़ में चल रहा था नकली शराब का धंधा
  • बिहार में बेटा और पत्नी के साथ मिल कर छापता था नकली नोट
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com