शौचालय नहीं है तो विकास मित्रों की जायेगी नौकरी

गोपालगंज : अब विकास मित्रों के घरों में शौचालय नहीं होने पर उन्हें अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा. इसको लेकर बिहार महादलित विकास मिशन के निदेशक ने जिला कल्याण पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि जिले के सभी विकास मित्रों के घरों में निजी शौचालय का होना आवश्यक है.  जिस किसी विकास मित्र के घर में शौचालय नहीं है और वे शौच को घर से बाहर जाते हैं, तो उन्हें चिह्नित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. विकास मिशन के द्वारा विकास मित्रों को शौचालय निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाने का दायित्व दिया गया है. ऐसे में विकास मित्रों के घरों में शौचालय का न होना चिंता का विषय है. इसको लेकर विकास मिशन के द्वारा 31 अक्तूबर तक तिथि निर्धारित की गयी है. इस अवधि में विकास मित्र अपने-अपने घरों में शौचालय बनवाना सुनिश्चित करेंगे. जिस किसी विकास मित्र के घर में शौचालय निर्माण के लिए जमीन नहीं है, वे शपथपत्र जिला कल्याण पदाधिकारी को सौंपेंगे. जिला कल्याण पदाधिकारी स्थल जांच कर अपनी रिपोर्ट से मिशन कार्यालय को अवगत करायेंगे.
 31 अक्तूबर तक शौचालय का निर्माण नहीं कराये जाने की स्थिति में जिला कल्याण पदाधिकारी के द्वारा विकास मित्र के मानदेय भुगतान पर तब तक के लिए रोक लगा दी जायेगी, जब तक शौचालय का निर्माण नहीं हो जाता. शौचालय निर्माण नहीं कराये जाने की स्थिति में विकास मित्र को उनके कार्यों से मुक्त करते हुए उनके स्थान पर नये विकास मित्र का चयन किया जायेगा.
क्या कहते है अधिकारी 
विकास मित्रों के घरों में शौचालय निर्माण कराये जाने के निर्देश से सभी विकास मित्रों को प्रखंड समन्वयकों के माध्यम से अवगत करा दिया गया है. जिस किसी विकास मित्र के द्वारा शपथ पत्र दिया जायेगा. उसकी स्थल जांच कर मिशन कार्यालय को रिपोर्ट से अवगत कराया जायेगा. 
कृष्ण कुमार सिन्हा, जिला कल्याण पदाधिकारी
with thanks from prabhatkhabar.com





Related News

  • वोट की ताकत का दिलाया एहसास
  • हथुआ में बूथ स्तर पर पहुँचेगा जन सुराज
  • लड़कों में सम्मान के संस्कार से रुकेगा महिलाओं के प्रति अत्याचार : सुनीता साह
  • हथुआ नगर पंचायत में महिलाओं को घर में देंगे रोजगार : सुनीता संजय स्वदेश
  • ‘ नई नियमावली शिक्षकों के साथ धोखा ‘
  • तेली उत्थान समिति की कार्यकारिणी गठित
  • अवतार से अलग हैं गांधी जी के राम : संजय स्वदेश
  • `चुनाव बा, सब लोग मीठ बोली, आोहिमें सही आदमी चुनेकेबा`
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com