का डीएम राहुल सर! त्योहारों में नहीं मिला गरीबों का अनाज

हिंदुओं का दशहरा, तो मुसलमानों का मुहर्रम भी रहा फीका
गोपालगंज (Biharkatha.com) : शारदीय नवरात्र हो या मुहर्रम शहर से लेकर गांव तक के गरीब त्योहारों के इस मौसम में अनाज से वंचित रह गये. जहां दशहरा व मुहर्रम को लेकर अमीरों के घर में जश्न का माहौल था. वहीं अनाज के अभाव में गरीबों का त्योहार बदरंग हो गया. एक ओर उन्हें त्योहार के लिए जहां अन्य सामान की खरीदारी करनी पड़ी. वहीं दो रुपये किलो के अनाज को बाजार से 24 रुपये किलो खरीदना पड़ा. महंगाई की मार से गरीब तो आहत थे ही ऊपर से प्रशासनिक अधिकारियों की मनमानी के कारण लाभुकों का आक्रोश सरकार के प्रति बढ़ता गया. प्रशासन की व्यवस्था और सरकार के रवैये को भी लोग कोसते रहे. कूपन और कार्ड के झमेले से गरीबों को राशन तक नहीं मिल पाया. शहर के जीयन भगत बताते हैं कि एक माह पूर्व से ही प्रशासन के द्वारा कूपन का वितरण कराया जा रहा है ताकि लाभुकों को अक्तूबर माह का राशन कूपन के आधार पर मिल सके. गरीबों के घर में त्योहार पर भी उदासी छायी रही. पता नहीं गरीबों को अगले 15 दिनों बाद पड़नेवाले धनतेरस, दीपावली, भइया दूज एवं छठ जैसे महापर्व के मौके पर भी गरीबों को राशन मिलेगी या नहीं.
कूपन वितरण का कार्य जारी
अक्तूबर माह का राशन कूपन के आधार पर दिया जाना है. जिले के सभी प्रखंडों में कूपन वितरण का कार्य चल रहा है. सभी बीडीओ को निर्देश दिया गया है कि कूपन वितरण का कार्य शीघ्र पूरा करे, ताकि लाभुकों को हर हाल में राशन- केरोसिन मुहैया कराया जा सके.  -कृष्ण मोहन प्रसाद, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, गोपालगंज
राशन कूपन की स्थिति
प्रखंड का नाम कूपन की स्थिति
गोपालगंज 1309608
थावे 787626
कुचायकोट 2503017
मांझा 1371384
बरौली 1855890
सिधवलिया 1312974
बैकुंठपुर 1699011
नप गोपालगंज 440181
नप बरौली 365841
हथुआ 1552770
उचकागांव 1082286
फुलवरिया 838557
कटेया 849699
भोरे 1214550
पंचदेवरी 840573
नप, मीरगंज 202405
नप, कटेया 119790
कुल 19341963

with thanks prabhatkhabar.com






Related News

  • हथुआ में बूथ स्तर पर पहुँचेगा जन सुराज
  • लड़कों में सम्मान के संस्कार से रुकेगा महिलाओं के प्रति अत्याचार : सुनीता साह
  • हथुआ नगर पंचायत में महिलाओं को घर में देंगे रोजगार : सुनीता संजय स्वदेश
  • ‘ नई नियमावली शिक्षकों के साथ धोखा ‘
  • तेली उत्थान समिति की कार्यकारिणी गठित
  • अवतार से अलग हैं गांधी जी के राम : संजय स्वदेश
  • `चुनाव बा, सब लोग मीठ बोली, आोहिमें सही आदमी चुनेकेबा`
  • राशन कार्ड बनवाने के नाम पर लुटी जा रही है जनता : संजय स्वदेश
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com