सीवान : देवर के साथ मिल किया था पति का कत्ल
नहीं छिपा पाप, झाड़ी में सात दिनों तक सड़ता रहा पाप
संवाददाता
सीवान। बिहार के सीवान-पैगंबरपुर सड़क में बंगरा गांव के समीप महाराजगंज थाना पुलिस ने चार सितंबर को मसूरिया के खेत से मानव कंकाल बरामदगी मामले में महाराजगंज थाना पुलिस ने मामले को पुलिस ने पर्दाफाश कर लिया है। मामले में मृतक की पत्नी कांति देवी व उसके देवर काली चरण की संलिप्तता पाते हुए गिरफ्तार कर दोनों को शनिवार को जेल भेज दिया. जिस समय पुलिस मानव कंकाल बरामद किया, उस वक्त शव की शिनाख्त नहीं हो पायी थी. शव को फोरेंसिक जांच के लिए पटना भेजा गया. पुलिस ने बताया कि शव ननिहाल में रह रहे छट्ठी लाल मांझी के रूप में की गयी. पुलिस ने छट्ठी लाल का शव होने की पुष्टि मृतक की पत्नी व उसके परिजनों के अलावा ग्रामीणों से भी की.
थानाध्यक्ष मेराज हुसैन ने बताया कि जिस रोज पुलिस मानव कंकाल उठा रही थी, उस रोज मृतक का कोई परिजन देखने तक नहीं आया, जबकि घटनास्थल मात्र एक हजार गज की दूरी पर है. मानव कंकाल बरामदगी के तीन रोज बाद पुलिस ने पत्नी से पूछताछ करने पर छट्ठी माझी की हत्या में पत्नी कांति व सहोदर छोटे भाई कालीचरण की संलिप्तता पायी. इसके लिए पुलिस के पास पर्याप्त साक्ष्य भी हैं.थानाध्यक्ष ने बताया कि छट्ठी लाल मांझी 27 अगस्त को अपने मूल निवास पचरुखी थाना क्षेत्र के पेंग्वारा से आया था. उसी रात को हत्या कर शव को झाड़ी में फेंक दिया गया था. झाड़ी में सात दिनों तक शव सड़ता रहा. शव की बदबू आने पर गांववालों ने इसकी सूचना दी थी.
Related News
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल !
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल ! पुष्यमित्र आनंद मोहन, पप्पू यादव, शाहबुद्दीन, मुन्ना शुक्ला, अनंतRead More
बेटी का अपहरण करने आए वांटेड क्रिमिनल से अकेले भिड़ गई मां
महिला ने बदमाश से छीने हथियार, हथियार के साथ पकड़ाए दो अपराधी झाझा (जमुई)। बिहारRead More
Comments are Closed