साले की बीवी के आरोप पर आप विधायक का इस्तीफा
आप विधायक अमानतुल्लाह घिरे, छेड़छाड़ का आरोप, सभी पद छोड़े
नई दिल्ली। ओखला से आप विधायक और दिल्ली वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अमानतुल्लाह खान ने शनिवार को सरकार के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। केजरीवाल को भेजे इस्तीफे में उन्होंने कहा कि विधायक और वक्फ बोर्ड का चेयरमैन रहते हुए मैंने लोगों के लिए काम किया। ईमानदारी से अपना काम करते हुए कुछ घोटाले भी उजागर किए। मगर ऐसा करने के चलते मुझ पर और मेरे परिवार पर गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं। इससे परेशान हूं। इसलिए सरकार के पदों से इस्तीफा दे रहा हूं। खान का कहना है कि वक्फ बोर्ड के चेयरमैन की हैसियत से उन्होंने अपने कार्यकाल में पुरानी सरकारों के कई घोटालों को भी उजागर किया। परंतु कुछ लोगों को उनका सेवाभाव और ईमानदारी पसंद नहीं है।
ऐसे लोग उनपर और उनके परिवार के खिलाफ झूठे आरोप लगाकर उन्हें फंसाने की कोशिश कर रहे हैं। बताते चलें कि वक्फ बोर्ड का चेयरमैन होने के साथ ही वे हज कमेटी के सदस्य भी हैं।
टूट गया सब्र, दे दिया इस्तीफा
अमानतुल्लाह खान ने कहा कि आरोपों की सफाई देते-देते वे थक चुके हैं। उनके सब्र का बांध टूट गया है। यही वजह है कि अब वह सभी जिम्मेदारियों से मुक्त होना चाहते हैं और सरकार को अपना इस्तीफा भेज रहे हैं।
पहले भी लग चुके आरोप
हालांकि बताया जा रहा है कि अमानतुल्लाह पर फिर से एक महिला द्वारा जबरन संबंध का आरोप लगाने के बाद यह इस्तीफा दिया है। महिला उनके साले की पत्नी बताई जा रही है। इससे पहले भी एक महिला उनके ऊपर बदतमीजी करने का आरोप लगा चुकी है।
Related News
सहकारी समितियां भी बदल सकती हैं वोट का समीकरण
संपन्नता की राह सहकारिता ——————– सहकारी समितियां भी बदल सकती हैं वोट का समीकरण अरविंदRead More
भाई-बहिन के स्नेह का प्रतीक रक्षाबंधन का इतिहास
भाई-बहिन के स्नेह का प्रतीक है रक्षाबंधन का पर्व रमेश सर्राफ धमोरा रक्षाबन्धन का पर्व भाई-बहिनRead More
Comments are Closed