शेर की शादी में मांस का केक, रिसेप्शन में आए 400 गेस्ट
बांग्ला चिड़ियाघर में जश्न
चटगांव। बांग्लादेश में एक प्राणी उद्यान के कर्मचारियों ने शेर-शेरनी की शादी के लिए दिल के आकार का मांस का केक बनाया। इसका लक्ष्य ज्यादा संख्या में दर्शकों को आकर्षित करना तथा प्राणी जोड़ों को प्रजनन करने के लिए बेहतर वातावरण मुहैया कराना है। चटगांव स्थित प्रणी उद्यान में बुधवार को शेरनी नोवा और शेर नभ के रिसेप्शन में करीब 400 अतिथियों ने हिस्सा लिया।
चटगांव जिले के सरकारी प्रशासन मिसबाह उद्दीन ने कहा, यह कुछ अलग सा समारोह था। हमने शेर-शेरनी के मिलन का स्वागत करने के लिए रंग-बिरंगी साज-सज्जा के साथ प्राणी उद्यान को उत्सव वाला लुक देने का प्र्रयास किया। उद्दीन ने कहा, रंगपुर प्राणी उद्यान से हम बादशाह नामक शेर को लेकर आए, उसे यहां नभ नाम दिया। इसका लक्ष्य उसे यहां लाकर नोवा के साथ रखना और दोनों को प्रजनन के लिए प्रोत्साहित करना है। प्राणी उद्यान के डिप्टी क्यूरेटर मंजूर मुर्सीद ने कहा कि दोनों के विवाह से पहले भी स्कूली बच्चों को पार्टी दी गयी, उसमें छोटा सा कंर्स्ट भी आयोजित किया गया।
Related News
सहकारी समितियां भी बदल सकती हैं वोट का समीकरण
संपन्नता की राह सहकारिता ——————– सहकारी समितियां भी बदल सकती हैं वोट का समीकरण अरविंदRead More
भाई-बहिन के स्नेह का प्रतीक रक्षाबंधन का इतिहास
भाई-बहिन के स्नेह का प्रतीक है रक्षाबंधन का पर्व रमेश सर्राफ धमोरा रक्षाबन्धन का पर्व भाई-बहिनRead More
Comments are Closed