शहाबुद्दीन के साथ दिखने वाले शूटर कैफ का सरेंडर

सीवान कोर्ट में आत्मसमर्पण, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
कई दिन से हो रही थी गिरफ्तारी की मांग
सीवान। बिहार के वाटेंड शूटर और शहाबुद्दीन के करीबी मोहम्मद कैफ ने सरेंडर कर दिया है। वसूली के मामले में कैफ ने सीवान कोर्ट में आत्मसमर्पण किया। कोर्ट ने कैफ को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मोहम्मद कैफ की गिरफ्तारी की मांग कई दिन से हो रही थी। कुछ दिन पहले पूर्व राजद सांसद और डॉन शहाबुद्दीन जेल से रिहा हुए थे। उनके साथ मोहम्मद कैफ की तस्वीरें सामने आई थी। शहाबुद्दीन के साथ फोटो सामने आने के बाद कैफ की गिरफ्तारी के लिए बिहार पुलिस पर दबाव पड़ना शुरू हो गया था। कैफ का नाम पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में भी आया था। हालांकि शूटर कैफ ने राजदेव रंजन की हत्या में हाथ होने से साफ इनकार कर दिया था। पत्रकार राजदेव रंजन की 13 मई 2016 को सिवान में दफ्तर से घर लौटते वक्त गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जो हिंदुस्तान समाचार पत्र के रिपोर्टर थे।
Related News
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल !
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल ! पुष्यमित्र आनंद मोहन, पप्पू यादव, शाहबुद्दीन, मुन्ना शुक्ला, अनंतRead More

बेटी का अपहरण करने आए वांटेड क्रिमिनल से अकेले भिड़ गई मां
महिला ने बदमाश से छीने हथियार, हथियार के साथ पकड़ाए दो अपराधी झाझा (जमुई)। बिहारRead More
Comments are Closed