व्यवसाई से रंगदारी मांगे जाने के मामले में तीन गिरफ्तार

सिवान/महाराजगंज व्यवसाई से रंगदारी मांगने और रंगदारी की रकम नहीं देने पर व्यवसाई पुत्र को जख्मी किये जाने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। मालूम हो कि शहर के पुरानी बाजार निवासी व कपड़ा व्यवसाई मनोज प्रसाद के पुत्र बिष्णु कुमार से सोमवार को रंगदारी मांगे जाने पर रंगदारी का विरोध करने पर अपराधियों ने उसे चाकू मार जख्मी कर दिया था।एसडीपीओ संजीत कुमार प्रभात ने अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद प्रेस कॉन्फ्रेन्स में बताया कि रंगदारी और चाकूबाजी मामले में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये दरौंदा थाना प्रभारी सुनील कुमार, महाराजगंज थानेदार राकेश रंजन के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया। छापेमारी दल ने विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर नामजद आरोपित शानू सिंह, विशाल कुमार और रोहित सिंह को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अपराधकर्मी के पास से दो बाइक और एक चाकू बरामद किया गया है। पकड़े गए सानु सिंह और विशाल कुमार पर महाराजगंज थाने में कई मामले दर्ज है।
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed