विवाद के साये मे हुआ जदयू अध्यक्ष का चुनाव

दो खेमा मे बटा प्रखंड जदयू कार्यकर्ता
सिवान/गुठनी. सोमवार को हुए प्रखंड जदयूo के अध्यक्ष पद के चुनाव मे काफी विवाद हो गया और जदयूo दो खेमा मे बटा नजर आया.एक खेमा सुनिल ठाकुर को लागातार तीसरी बार अध्यक्ष चुने जाने पर खुशियां मना रहा तो दूसरा खेमा चुनाव का वाहिष्कार कर सड़क पर उतर प्रदर्सन किया. सोमवार को प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव पार्टी कार्यालय सह अध्यक्ष सुनिल ठाकुर के आवास पर शुरू हुआ.चुनाव कराने के लिये जिला से चुनाव प्रभारी प्रविण यती और पर्यबेक्षक दिनानाथ यादव आये हुए थे जिनकी निगरानी मे चुनाव कराया गया.इसी क्रम मे दूसरे खेमा के लोग यह कर चुनाव क बहिष्कार किया की शक्रिय सदस्यो को डरा धमका कर सुनिल ठाकुर के पक्ष मे मतदान करने को कहा गया तथा सूचना भी सक्रीय सदस्यो को समय से नही दि गयी.उधर चुनाव संपन होने के बाद सुनिल के समर्थक खुशी मनाने लगे की लागातार तीसरी बार चुने गये अध्यक्ष सुनिल ठाकुर.
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed