रोजी रोटी के लिये जा रहे मजदूर की ट्रेन से कटकर मौत
सीवान. दरौली कहते है पापी पेट क्या न करा दे. रोजी रोटी के तलाश में गरीब मजदूर परदेशो में जाने को विवश है. ऐसा कार्ठ दिन नही होता है जिये दिन स्ैकडो मजदूर जिले से अन्य प्रदेशो में रोजगार की खातिर जाते है. कुछ ऐसा ही हुआ शुक्रवार को दरौली प्रखंउ के बेलांव पंचायत मे उक्त पंचायत के गंगपलिया निवासी परसनाथ चैहान जो शुक्रवार को रायपुर के लिये रवाना हुये.शुक्रवार को ही भटनी स्टेशन पर ट्रेन मे चढने के दौरान उनका पैश्र फिसल गया व ट्रेन से नीचे गिर गये. गिरने के बाद उनका शरीर क्षत विक्षत हो गया. घटना के बाद भटनी जीआरपी ने उनके क्षत विक्षत शरीर को देवरिया भेज दिया व उनके जेब से मिले पहचान पत्र के आधार पर उनके परिजनो को सुचित किया.घटना के बाद परिजनो सहित पूरे गांव मे शोक का माहौल व्यप्त हो गया.उक्त जानकारी स्थानीय मुखिया अनिल गोड ने देते हुये बताया कि सूचना मिलते ही हमलोग देवरिया जाके शव का पेास्टमार्टम कराये.श्री गोंड बताते है कि पारसनाथ अपने घर के एक ही कमाउ व्यक्ति थे जिनके दो लडके व एक लडकी है जो अभी छोटे है.
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed