रुपये का बंडल देख डोल गई क्लर्क की नीयत

मुजफ्फरपुर. रुपये का बंडल दबाने पर सिकंदरपुर महादलित बस्ती के लोगों ने मंगलवार को सिकंदरपुर पावर सबस्टेशन पर जमकर हंगामा किया। हंगामे के दौरान कर्मी सबस्टेशन में ही छिपे रहे और भीड़ दरवाजे व खिड़की पीटती रही। हंगामे से करीब एक घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। हंगामे की सूचना मिलने पर अखाड़ाघाट ओपी के प्रभारी सफीर आलम व नगर पुलिस के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस ने भीड़ को शांत कराने के बाद बिजली बिल वसूली के हिसाब का मिलान किया। काउंटर में 16 हजार रुपये अधिक मिले। इसके बाद काउंटर क्लर्क को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया। लोगों ने बताया कि बिनोद मल्लिक की पुत्री बबिता और प्रीती सबस्टेशन के पास खेल रही थी। काउंटर की खिड़की से कारीब 10 फीट की दूरी पर दोनों को रुपये का बंडल मिला। बंडल काउंटर पर बैठे क्लर्क मनीष को दिखाया। उसने रुपये का बंडल रख दोनों बच्ची को भगा दिया। दोनों ने घर पहुंचकर परिजनों को पूरी बात बतायी। परिजनों ने मोहल्ले के लोगों को बताया तो सभी सबस्टेशन पर जुट गये। भीड़ बढ़ती देख मनीष 2500 रुपये लौटाने को राजी हो गया। वहीं लोगों का कहना था कि बच्चियों को एक लाख रुपये से अधिक मिले थे। with thanks from livehindustan.com






Related News

  • 20 रुपये में अनमोल जिंदगी का सौदा !
  • जंगल व पहाड़ के ठिकाने से बिहार की राजनीति व हथियार के काले धंधे में पांव पसारने की कोशिश
  • बिहार में पोर्न इंडस्ट्री ने पसारे पांव!
  • Vuln!! Path it now!!
  • सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का गोपालगंज कनेक्शन ?
  • रिश्तों के खून से लिखी जा रही बर्बादी की कहानी
  • काजू फैक्ट्री की आड़ में चल रहा था नकली शराब का धंधा
  • बिहार में बेटा और पत्नी के साथ मिल कर छापता था नकली नोट
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com