बसंतपुर व गोरेयाकोठी में बीडीसी की बैठक आयोजित

सीवान/ बसंतपुर। प्रखंड कार्यालय के सभागार व गोरेयाकोठी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभाकक्ष में शुक्रवार को बीडीसी की बैठक आयोजित की गई। गोरेयाकोठी की बैठक में स्थानीय विधायक सत्यदेव प्रसाद सिंह ने भी भाग लिया। मुख्यालय के सभागार में प्रखंड प्रमुख शशिकांत सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रखंड के विकास से जुड़े कई मुद्दे उठाए गए। इससे पहले सदस्यों से परिचय भी लिया गया। स्वास्थ्य व अस्पताल में दवाओ की उपलब्धता, पशु अस्पताल की बदहाली, पीडीएस, आंगनबाड़ी आदि से जुड़े मामले विभिन्न सदस्यों ने उठाए। संबंधित अधिकारियों ने जुड़े सवालों का जवाब भी दिया। जिला पार्षद उमा देवी, बीडीओ किशोर कुमार, सीओ रंजीत कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.सुशील कुमार सिंह, एसआई जीबी सिंह,बीएओ आनंदवर्द्धन सिंह, एमओ लाल प्रताप सिंह, राजेन्द्र प्रसाद सिंह, मुखिया संचय भारद्वाज उर्फ सोनू सिंह, संदेश महतो, मुकेश कुमार सुमन, नाजीर अंसारी, श्रीभगवान प्रसाद, मंजू देवी, अजय कुमार सिंह उर्फ मुनी सिंह, उपेन्द्र सिंह आदि मौजूद थे। दूसरी तरफ गोरेयाकोठी में बैठक का उद्घाटन प्रमुख उषा देवी ने किया। अवसर पर गोरेयाकोठी विधायक सत्यदेव प्रसाद सिंह ने सदस्यों से प्रखंड के विकास के लिए काम करने का आह्वान किया। प्रमुख ने सदस्यों से परिचय ले सदन की कार्यवाही शुरू की। जनप्रतिनिधियों ने प्रखंड के विकास से जुड़े कई मुद्दे उठाए। बीडीओ श्रीनिवास, सीओ राजेश कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.सुबोध कुमार, एमओ राधाकृष्ण मिश्र, सोनू सिंह आदि मौजूद थे।
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed