बसंतपुर में स्टेट हाईवे पर जाम की समस्या जस की तस

वरीय अधिकारियों का निर्देश भी रहा बेअसर
सोमवार को भी जाम में हांफते रहे वाहन चालक
बिहार कथा न्यूज नेटवर्क सिवान/ बसंतपुर। मुख्यालय में स्टेट हाईवे-73 पर अतिक्रमण हटाने की कवायद शुरू करने के वरीय अधिकारियों के आदेश के बाद भी समस्या जस की तस है। ऐसा स्थानीय अधिकारियों के उदासीनता से है। गुरुवार को महाराजगंज एसडीओ अखिलेश कुमार सिंह व एसडीपीओ संजीत कुमार प्रभात ने स्थानीय अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ अतिक्रमण के मुद्दे पर बैठक की थी। शनिवार के बाद हर हाल में सड़क किनारे ठेला व अन्य दुकानदारों पर कार्रवाई का निर्देश दिया था। बावजूद इसके स्थानीय प्रशासन की उदासीनता से अतिक्रमण की समस्या जस की तस है। सोमवार को भी मुख्यालय में सड़क पर जाम से वाहन चालक परेशान रहे। सड़क पर छोटे-बड़े वाहन रेंगते नजर आए। मुख्यालय से होकर गुजरने वाली स्टेट हाईवे-73 जिले को राज्य मुख्यालय से जोड़ती है। समय व दूरी की बचत के अलावा अच्छी सड़क होने से अधिकांश लोग इसी मार्ग से यात्रा पसंद करते है। चिकनी सड़क पर यात्रा करने की उनकी इच्छा उस समय धूमिल हो जाती है जब उन्हें कई जगहों पर जाम से रूबरू होना पड़ता है। मुख्यालय के अलावा जीबी नगर के तरवारा बाजार पर भी यही समस्या है। वहां भी सड़क पर अतिक्रमण के कारण अमूमन रोजाना ही जाम लगता है।
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed