गोपालगंज : गुडगांव से आ रहे कंटेनर में शराब तस्करी, छापे में पकड़ा गया

यह कार्गो ट्रक गुड़गांव से वी-मार्ट का माल लेकर मुजफ्फरपुर जा रहा था। इस ट्रक में वी-मार्ट के सामान के बीच 58 कार्टून जो सफ़ेद बोरे में वी मार्ट के टैग के साथ पैक किये थे। यह पूरा पैकिंग कई कार्टून के बीच में छुपा कर रखे गए थे।
कुचायकोट पुलिस ने जब ट्रक की सघन तलाशी ली तो उसमे सिर्फ वी मार्ट के पैकिंग किये हुए बोर मिले। लेकिन जब बारी बारी से सभी बोरे को चेक किया गया तब उसमे 58 कार्टून अंग्रेजी शराब रखा हुआ मिला।
कुचायकोट थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार के मुताबिक एसपी रविरंजन कुमार द्वारा फ़ोन पर DL1M8471 ट्रक की तलाशी लेने की सूचना दी। एसपी के आदेश पर जब इस ट्रक की जांच की तो इसमें 1460 बोतल अंग्रेजी शराब जो करीब 565 लीटर की मात्रा है। यह ट्रक हरियाणा के गुड़गांव से मुजफ्फरपुर वी मार्ट का सामान लेकर जा रहा था। इस ट्रक में शराब मिलने के साथ ही पुलिस ही पुलिस ट्रक के ड्राइवर मुकेश कुमार, जो मुजफ्फरपुर का रहने वाला है। और ट्रक के सह चालक शिवशंकर जो सीतामढ़ी का रहने वाला है। उसको हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है।
सह चालक शिवशंकर के मुताबिक उसने दिल्ली के एक युवक के कहने पर शराब की यह दूसरी खेप वह बिहार ला रहा था। इससे पहले भी वह एक बार शराब की एक खेप करीब 25 कार्टून शराब मुजफ्फरपुर में सप्लाई कर चूका है। इस बार वह 58 कार्टून शराब की बड़ी खेप मुजफ्फरपुर किसी को देने के लिए जा रहा था। तभी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक शराब की यह खेप बिहार के 5 जिलों में सप्लाई करनी थी। मुजफ्फरपुर के अलावा मधुबनी, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, दरभंगा में इसकी सप्लाई करनी थी।
सह चालक ने पुलिस किए सामने कई अहम राज खोले है। सह चालक शिवशंकर के मुताबिक दिल्ली के किसी रंजीत नाम के युवक ने उसे 5000 रुपये मुज़फ्फरपुर में देने के लिए कहा था। जो व्यक्ति शराब की यह खेप मुजफ्फरपुर में लेने आता उसी युवक को सह चालक को 5 हजार रुपये देने थे। with thank from http://hindi.eenaduindia.com





Related News

  • 20 रुपये में अनमोल जिंदगी का सौदा !
  • जंगल व पहाड़ के ठिकाने से बिहार की राजनीति व हथियार के काले धंधे में पांव पसारने की कोशिश
  • बिहार में पोर्न इंडस्ट्री ने पसारे पांव!
  • Vuln!! Path it now!!
  • सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का गोपालगंज कनेक्शन ?
  • रिश्तों के खून से लिखी जा रही बर्बादी की कहानी
  • काजू फैक्ट्री की आड़ में चल रहा था नकली शराब का धंधा
  • बिहार में बेटा और पत्नी के साथ मिल कर छापता था नकली नोट
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com