ओवरटेक कर गाड़ी रोकी और मांगी 10 लाख की रंगदारी

भागलपुर.बिहार के भगलपुर में खलीफाबाग चौक के पास रेडिमेड कपड़ा व्यवसायी संजय गौतम तुलस्यान से अपराधियों ने दस लाख रुपए की रंगदारी मांगी है। रुपए नहीं देने पर बेटे की हत्या कर देने की धमकी दी गई है। घटना के बाद से व्यवसायी और उनका परिवार दशहत में हैं और डर से पुलिस को भी सूचना नहीं दी है। इसके पहले 29 अगस्त को अपराधियों ने गुरुद्वारा गली के थोक अगरबत्ती व्यवसायी राज कुमार भगत से पांच लाख रुपए रंगदारी मांगी थी।
तातारपुर थाना क्षेत्र के रामसर मोहल्ले के रहने वाले व्यवसायी का खलीफाबाग चौक के पास रेडिमेड कपड़े की दुकान है। शुक्रवार रात 8:25 बजे दुकान बंदकर वे बाइक से घर लौट रहे थे। रास्ते में काजवली चौक के पास बाइक सवार दो अपराधियों ने ओवरटेक कर गाड़ी रोक दी। मुंह में गमछा लपेटे एक अपराधी बाइक के पीछे बैठ गया और पिस्टल सटाकर दस लाख रुपए की मांग की। साथ ही धमकी दी कि हल्ला करोगे तो गोली मार दी जाएगी। व्यवसायी ने कहा कि सड़क पर अंधेरा था। उसने अपराधी का नाम पूछा तो कहा कि समय पर पता चल जाएगा। इसी तरह कोतवाली थाना क्षेत्र के गुरुद्वारा गली स्थित जयराम मारवाड़ी टोला लेन के अगरबत्ती व्यवसायी से चार अपराधी पहले 29 अगस्त को घर पर पहुंचकर रंगदारी मांगी थी। उसके बाद से चार दिनों तक फोन पर पांच लाख रुपए मांगे गए। घटना की रिपोर्ट कोतवाली थाने में दर्ज कराई गई है। लेकिन इस मामले में पुलिस को अबतक कोई सफलता नहीं मिली है।
रुपए न देने पर बेटे को गोली मारने की धमकी
रेडिमेड व्यवसायी को धमकी देते हुए अपराधी ने कहा कि रंगदारी नहीं देने पर बेटे को स्कूल छोड़ने जाते हो न, रास्ते में ही बेटे को गोली मार दी जाएगी। इतना कहकर उनकी बाइक पर बैठा अपराधी उतर गया और चश्मा निकाल लिया। लेकिन मांगने पर चश्मा दे दिया। व्यवसायी ने कहा कि घटना से वे काफी भयभीत हैं। शनिवार को उन्होंने अपने करीबी लोगों को घटना की जानकारी दी। शनिवार को किसी ने न तो धमकी दी है या रंगदारी की मांग की है। with thanks fro livehindustan.com
Related News
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल !
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल ! पुष्यमित्र आनंद मोहन, पप्पू यादव, शाहबुद्दीन, मुन्ना शुक्ला, अनंतRead More

बेटी का अपहरण करने आए वांटेड क्रिमिनल से अकेले भिड़ गई मां
महिला ने बदमाश से छीने हथियार, हथियार के साथ पकड़ाए दो अपराधी झाझा (जमुई)। बिहारRead More
Comments are Closed