देख रहे थे मां-बेटे का झगड़ा, फेंक दिया खौलता तेल

डुमरा(सीतामढ़ी)। मां-बेटे का झगड़ा देखना नौ लोगों के लिए महंगा पड़ गया। गुस्साए पुत्र ने शुक्रवार को अपनी नाश्ते की दुकान में चूल्हे पर खौल रहे तेल का कड़ाह फेंक कर आसपास खड़े लोगों को जख्मी कर दिया। गर्म तेल से जख्मी होने वालों में एक बच्चा व दो महिलाएं भी शामिल हैं। जख्मी लोगों का इलाज सदर अस्पताल व निजी क्लीनिकों में चल रहा है। घटना जिले के मेजरगंज थाना क्षेत्र के बसविट्टा चौक की है। बसविट्टा बाजार पर नाश्ता दुकानदार राम सागर दास की पत्नी व उसका बेटा अशोक दास किसी बात को लेकर आपस में झगड़ रहे थे। वहां से गुजर रहे कुछ लोग खड़े होकर मा-बेटे का झगड़ा देखने लगे। इस दौरान गुस्साए अशोक दास ने खौलते तेल का कड़ाह उठाकर फेंक दिया।
गर्म तेल की चपेट में आने से बैरगनिया के नूर दर्जी, उसका तीन वर्षीय पुत्र रुस्तम दर्जी, मेजरगंज के रघुनाथपुर गांव की अंचला कुमारी व संजला कुमारी सहित पांच अन्य अज्ञात राहगीर जख्मी हो गए। गंभीर रूप से जख्मी रुस्तम दर्जी को इलाज के लिए परिजनों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया है।
मामले में सीतामढ़ी के एसपी हरि प्रसाथ एस ने कहा है कि मेजरगंज थानेदार से मामले की विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है। यदि कोई दोषी साबित होता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।






Related News

  • 20 रुपये में अनमोल जिंदगी का सौदा !
  • जंगल व पहाड़ के ठिकाने से बिहार की राजनीति व हथियार के काले धंधे में पांव पसारने की कोशिश
  • बिहार में पोर्न इंडस्ट्री ने पसारे पांव!
  • Vuln!! Path it now!!
  • सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का गोपालगंज कनेक्शन ?
  • रिश्तों के खून से लिखी जा रही बर्बादी की कहानी
  • काजू फैक्ट्री की आड़ में चल रहा था नकली शराब का धंधा
  • बिहार में बेटा और पत्नी के साथ मिल कर छापता था नकली नोट
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com