तपस्या फाउंडेशन बाल मजदूरों को देगा मुफ्त शिक्षा की सुविधा
गोपालगंज (biharkatha.com)। तपश्या फाउंडेशन के अध्य्क्ष अनुज कुमार सिंह के अध्यक्षता में संस्था के कार्य समिति की एक बैठक सम्पन हुई। जिस बैठक में संस्था के प्रबंध निदेशक प्रदीप देव एवं सचिव किरण देवी मौजूद थे। बैठक में सर्व सहमति से निर्णय लिया गया कि जिले में बाल मजदूरी पर रोक लगा कर बाल मजदूरी करने वाले बच्चों को संस्था द्वारा मुफ्त शिक्षा की समुचित सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही प्रखंड स्तर पर सर्वे के के माध्यम से बाल मजदूरी करने वाले लड़कों की सूची बनाए जाएगी और जरूरत के अनुसार उन्हें सुविधा दी जाएगी।
संस्था के प्रवंधनिदेशक समाजसेवी प्रदीप देव ने बताया कि संस्था पूर्ण रूप गरीबो की मदद करेगा, गरीब छात्र छात्राओं को पूर्व में भी मदद किया गया है और आगे भी किया जाएगा। श्रीदेव ने कहा कि गरीब निर्धन अशहाय लोगों को मदद करने की समुचित जिम्मेवारी निभाई जाएगी। संस्था के अध्य्क्ष अनुज कुमार सिंह इसके लिए प्रयासरत हैं। श्री देव ने बताया कि संस्था केद्वारा जिले के हथुवा प्रखंड में पुस्तकालय का निर्माण भी कराया जाएगा तथा बाल मजदूरी को रोकना संस्था का मूल कर्तव्य होगा। बैठक में नर्वदेश्वर मिश्र, रामएकबाल यादव, अरबिन्द यादव, पिंटू पांडेय, अलोक गुप्ता, शिल्पी कुमारी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed