सीवान में मंदिर से फिर चोरी हुई अष्ठधातु की चार मूर्तियां
बिहार कथा न्यूज नेटवर्क
सीवान। सीवान जिले के लकड़ी नबीगंज ओपी के भोपत भरथियां गांव के रामजानकी मठ से चोरों ने सोमवार की रात राम-जानकी समेत चार देवी-देवताओं की अष्टधातु की मूर्तियों की चोरी कर ली। चोरी गई मूर्तियों में राम, लक्ष्मण, सीता व ठाकुर जी की मूर्तियां शामिल हैं। लोगों के अनुसार मूर्तियों का वजन चालीस किलोग्राम के आसपास है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है। चोरों ने मंदिर के पीछे की चहारदीवारी फांद अंदर घुस घटना को अंजाम दिया है। सूचना मिलते ही ओपी इंचार्ज राकेश कुमार शर्मा दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे व मामले की छानबीन शुरू कर दी। चोरी की सूचना पर गांव व आसपास के सैकड़ो लोग मंदिर के पास जुट गए। मंदिर के पुजारी लक्ष्मण दास व उनके सहयोगी रात आठ बजे के आसपास पूजा कर मंदिर परिसर का मुख्यद्वार बंद कर सोने चले गए। मंगलवार की सुबह जब वे ताला खोल मंदिर में दाखिल हुए तो मूर्तियां अपने स्थान से गायब मिली। पुजारी ने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी। खबर जंगल के आग की तरह फैल गई। आसपास के कई गावों के लोग जुट गए। बृद्ध ग्रामीणों का कहना है कि मूर्तियां वर्ष 1934 से पहले की हैं। पंचायत के पूर्व मुखिया कृष्णा मांझी ने बताया कि इससे पहले भी मंदिर से मूर्तियां चोरी गई थीं। लेकिन बाद में मिल गई। ओपी इंचार्ज राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि मूर्तियां अष्टधातु की होने पर अभी शंका है। ग्रामीणों ने दिए आवेदन में अष्टधातु का जिक्र नहीं किया है। मामले की जांच की जा रही है।
Related News
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल !
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल ! पुष्यमित्र आनंद मोहन, पप्पू यादव, शाहबुद्दीन, मुन्ना शुक्ला, अनंतRead More
बेटी का अपहरण करने आए वांटेड क्रिमिनल से अकेले भिड़ गई मां
महिला ने बदमाश से छीने हथियार, हथियार के साथ पकड़ाए दो अपराधी झाझा (जमुई)। बिहारRead More
Comments are Closed