मकई के खेत में फंसा दो करोड़ का स्प्रिट लदा ट्रक, बिहार में जा रहा था अवैध शराब बनाने

dewariya sprit for biharबिहार कथा न्यूज नेटवर्क
देवरिया। देवरिया के तरकुलवा क्षेत्र में शुक्रवार की रात मक्के के खेत में संयोग से फंस गए एक ट्रक से 15 ड्रम में दो करोड़ रुपए की स्प्रिट पकड़ी गई है। यह स्प्रिट अवैध शराब बनाने के लिए बिहार ले जाई जा रही थी। बिस्किट के गत्तों को ऊपर रखकर ड्रमों को छिपाने की कोशिश की गई थी। ट्रक, रात लगभग 11 बजे नारायनपुर-गढ़रामपुर मार्ग पर मुड़ीकटवा नहर के पास मक्के के खेत में फंस गया। आवाज सुनकर गांववाले वहां जुट गए। उनके आने पर ट्रक पर बैठे बदमाश हवाई फायर करते हुए भाग गए। गांववालों ने बे्रड और बिस्किट के गत्ते उतारना शुरू कर दिया। नीचे ड्रम में स्प्रिट भरी दिखी तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आस-पास जांच की तो गन्ने के खेत में भी तीन ड्रम स्प्रिट मिला। ट्रक के अंदर से टोल टैक्स की पर्ची भी मिली। शनिवार सुबह मौके पर पहुंची आबकारी टीम ने स्प्रिट की कीमत दो करोड़ बताई।






Related News

  • 20 रुपये में अनमोल जिंदगी का सौदा !
  • जंगल व पहाड़ के ठिकाने से बिहार की राजनीति व हथियार के काले धंधे में पांव पसारने की कोशिश
  • बिहार में पोर्न इंडस्ट्री ने पसारे पांव!
  • Vuln!! Path it now!!
  • सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का गोपालगंज कनेक्शन ?
  • रिश्तों के खून से लिखी जा रही बर्बादी की कहानी
  • काजू फैक्ट्री की आड़ में चल रहा था नकली शराब का धंधा
  • बिहार में बेटा और पत्नी के साथ मिल कर छापता था नकली नोट
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com