देशद्रोह के आरोप में नेता बना बेटा, बीमार बाप से मिलने एंबुलेंस में बुलवाया

kanheaya-father_jaishankar come patna in ambulance from begusarai bihar

बेटे से मिलने एम्बुलेंस से आए पिता

एम्बुलेंस में सवार होकर कन्हैया से मिलने आए उनके पिता जयशंकर सिंह।
पटना। एम्बुलेंस में लेटे वृद्ध व्यक्ति कोई आम मरीज नहीं हैं। ये हैं जेएनयू स्टूडेंट यूनियन प्रेसिडेंट कन्हैया कुमार के पिता जयशंकर। बेटे के पास उनसे मिलने का समय नहीं था। कन्हैया ने लकवाग्रस्त पिता को ही गांव से पटना बुलवा लिया और कुछ समय उनके साथ बिताया। कन्हैया कुमार दो दिन के लिए बिहार आए हैं। बिहार सरकार ने उन्हें श्श्कढ कैटेगरी की सुरक्षा मुहैया कराई है। उनका कारों का काफिला ऐसा था, जैसा बड़े-बड़े मंत्रियों को भी नहीं मिलता। दो डीएसपी, कई इंस्पेक्टर और 100 पुलिस वालों की सुरक्षा में कन्हैया जहां भी गए टीवी के कैमरे उन्हें लाइव शूट करते रहे।
बेटे से मिलने एम्बुलेंस से आए पिता
कन्हैया बिहार आकर अपने परिवार से भी मिलना चाहते थे। वह 6 माह से अपने पिता जयशंकर सिंह और घर के लोगों से नहीं मिले थे। अपने पिता से मिलने कन्हैया बेगूसराय स्थित घर नहीं गए, बल्कि पूरे परिवार को पटना बुला लिया। पिता बीमार थे वह बेटे से मिलने एम्बुलेंस से आए। पिता जयशंकर के साथ पूरा परिवार कन्हैया से मिलने पहुंचा। पटना के जनशक्ति भवन में शनिवार दोपहर को कन्हैया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। पत्रकारों के साथ बात करने के बाद कन्हैया अपने घरवालों से मिले। उन्होंने परिवार के साथ कुछ वक्त बिताया। इसके बाद अपने पिता और घर के अन्य लोगों को बेगूसराय के लिए विदा किया।






Related News

  • 94 बोतल शराब के साथ आँटो को किया जप्त चालक और माफिया भागने में सफल रहा
  • सिवान : जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने प्रखंड स्तर पे सभी अधिकारियों के साथ से
  • भागलपुर : नवगछिया स्टेशन रोड होगा अतिक्रमण मुक्त, सब्जी मंडी को निर्धारित जगह पर किया जाएगा शिप्ट
  • अपने नुकसान के बाद भी भाजपा सहयोगी दोस्तों का नुकसान नहीं करती : जनक राम
  • सिवान : अधिवक्ता की मृतयु से संघ मर्माहत
  • सीवान : 12वीं में छात्र-छात्राओं ने मारी बाजी
  • बिहार कथा
  • BiharKatha.Com
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com