बिजली से हताहत हुआ छत्तीसगढ़ में सिवान का लाल, लाश पहुंची तो गांव में मचा कोहराम

siwan jwan died in cgछत्तीशगढ शशश्त्र बल मे था तैनात l
ड्यूटी के दौरान आकाशीय बिजली का हुआ शिकार l
बिहार कथा संवाददाता
गुठनी (सीवान) छत्तीशगढ शशश्त्र बल मे तैनात गुठनी के टड़वा गाँव निवासी नंद जी यादव के 24 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार यादव की मौत सोम मंगल की मध्य रात्री कैम्प की रक्षा करते हुए सन्तरी ड्यूटी के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से हो गयी l जवान का शव जब पैतृक गाँव गुठनी के टड़वा चौधरी टोला पहुचा तो पुरे गाँव की महिलाये जोर जोर से विलाप करने लगी जिससे वहा मौजूद सबकी आखे नम हो गयी l शव को  सीएसएफoके एसआईo एम0 एल.बंजारा के नेतृत्व पुलिस बल द्वारा गुठनी थाने परिसर लाया गया जहा से थानाध्यक्ष निर्भय कुमार ने अपने देखरेख मे उसके घर लाया और पवित्र गंडकी नदी के तट पर सलामी देते हुए दाह संस्कार करवाया l मृत जवान चंदन की माँ सरस्वती देवी व बहन मनसा बार बार रोते रोते अचेत हो जा रही थी l चंदन अपने माता पिता के चार सन्तानो मे दूसरे नं पर  था इससे बड़ी इसकी बहन  है l चंदन अपने घर का एकलौता कमाऊ सदस्य था जिसके कंधे पर पूरे परिवार की जिम्मेवारी थी l चंदन काफी मेहनत करते हुए सीएसएफo मे कांसटेबल के पर 2013 मे चयन हुआ था l चंदन सीएसएफoके 18 बटालियन आईआर.के अन्तर्गत ए कंपनी बेस कैंप डोमिकला मे तैनात था lsiwan salami gurd
बैकुन्ठपुर के पुलिस अधीक्षक बीआर ध्रू ने व्यक्तिगत रुप से पांच हजार तथा शासकीय मद से अड़तालीस हजार का अनुदान राशि शव के साथ भेजा है l  चंदन 19 फरवरी को ही एक सप्ताह की छुट्टी बिताकर गया था l घटना के दिन मौत से सात घंटा पहले घर पर फोन करके छोटे भाई सुधीर से बात किया था और बोला था अब तुमलोग खूब पढो l इस बात को याद कर घर परिवार के सभी सदस्य रोते रोते अचेत हो जाते है l


(Next News) »



Related News

  • 94 बोतल शराब के साथ आँटो को किया जप्त चालक और माफिया भागने में सफल रहा
  • सिवान : जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने प्रखंड स्तर पे सभी अधिकारियों के साथ से
  • भागलपुर : नवगछिया स्टेशन रोड होगा अतिक्रमण मुक्त, सब्जी मंडी को निर्धारित जगह पर किया जाएगा शिप्ट
  • अपने नुकसान के बाद भी भाजपा सहयोगी दोस्तों का नुकसान नहीं करती : जनक राम
  • सिवान : अधिवक्ता की मृतयु से संघ मर्माहत
  • सीवान : 12वीं में छात्र-छात्राओं ने मारी बाजी
  • बिहार कथा
  • BiharKatha.Com
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com