जयमाला के बाद भी शादी के मंडप से भागा दूल्हा

dulha-¸escape aftar jaimala in saranदहेज में सोने की चेन नहीं मिलने से था नाराज
बिहार कथा.सारण। सारण में धूमधाम से बारात आई। गाजे-बाजे के साथ दरवाजा लगा। जयमाला व कन्या निरीक्षण की भी रश्म पूरी हुई। लेकिन कन्यादान और सिंदूरदान से ठीक पहले सोने की चेन नहीं मिलने पर शादी के मंडप से बिना शादी किए ही दूल्हा फरार हो गया। यह घटना मढ़ौरा के पुरानी बाजार की है। इस संबंध में दुल्हन के पिता ने दूल्हा सहित चार लोगों पर मढ़ौरा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने दूल्हे की गाड़ी को जब्त कर लिया है। दुल्हन के पिता मढ़ौरा पुरानी बाजार निवासी रवीन्द्र सिंह ने बताया कि वे अपनी बेटी अनुराधा की शादी क्षमता के अनुकूल दान दहेज देकर सारण जिले के ही दिघवारा थाना क्षेत्र के पीरगंज निवासी जवाहर सिंह के लड़के श्रीराम सिंह के साथ तय की थी। वह सातवां पास ही था, जबकि उनकी बेटी इंटर पास है। 16 अप्रैल को बारात आई थी। अन्य रश्म पूरी होने के बाद कन्यादान और सिंदूरदान की रश्म जैसे ही शुरू हुई कि दूल्हे ने शादी के मंडप में ही सोने के चेन की मांग रख दी, जिसे तत्काल पूरा करना संभव नहीं था। इसी बात पर दूल्हा बिदक गया और बिना शादी किए ही विवाह मंडप से फरार हो गया। उसके साथ उसके परिजन और बाराती भी फरार हो गए। बाद में गांव वालों ने बारात में आई दूल्हे की अल्टो कार के आलावा बैंड-पार्टी व अन्य बारातियों के वाहनों को मढ़ौरा थाने के हवाले कर दिया। पुलिस ने इस मामले में दुल्हन के पिता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है और बैंड पार्टी व बारातियों के वाहनों को छोड़ दूल्हे की गाड़ी को जब्त कर लिया है। इधर, दुल्हन अनुराधा और उसकी दो छोटी बहनें रीमा व पूजा ने दहेजलोभी दूल्हा और उसके परिजनों को कड़ी सजा दिए जाने की मांग करते हुए कहा है कि अब अगर लड़का शादी के लिए राजी भी हो जाता है तो वह ऐसे दहेज लोभी के साथ अपने घर में शादी नहीं होने देंगी।






Related News

  • 94 बोतल शराब के साथ आँटो को किया जप्त चालक और माफिया भागने में सफल रहा
  • सिवान : जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने प्रखंड स्तर पे सभी अधिकारियों के साथ से
  • भागलपुर : नवगछिया स्टेशन रोड होगा अतिक्रमण मुक्त, सब्जी मंडी को निर्धारित जगह पर किया जाएगा शिप्ट
  • अपने नुकसान के बाद भी भाजपा सहयोगी दोस्तों का नुकसान नहीं करती : जनक राम
  • सिवान : अधिवक्ता की मृतयु से संघ मर्माहत
  • सीवान : 12वीं में छात्र-छात्राओं ने मारी बाजी
  • बिहार कथा
  • BiharKatha.Com
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com