घर के पास ताड़ी बेचने से मना किया तो दबंगों ने लड़की को उठाया

bihatkatha.com hathua hathuwa mirganj gopalganj biharबिहार कथा. वैशाली। उसके घर के सामने खुलेआम ताड़ी बेच रहे थे। पीने वालों की जमघट लग रही थी। लड़की ने हौसला दिखाकर इसका विरोध किया। शराबबंदी कानून का पालन करने की नसीहत दी। दबंगों को यह नागवार गुजरा। उन्होंने लड़की को सरेआम उठा लिया। ताड़ी बेचने पर विरोध किए जाने पर कॉलेज में पढ?े वाली एक नाबालिग लड़की को कॉलेज जाने के क्रम में अपहरण कर लिया गया। इस मामले में गोरौल थाना क्षेत्र के मथना मिल्की गांव निवासी राकेश कुमार ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि उसकी नाबालिग बहन अपने घर से महुआ कॉलेज जाने के लिए निकली, लेकिन गांव के ही कुछ लोगों ने षड्यंत्र रचकर उसका अपहरण कर लिया। राकेश के अनुसार उसे कहीं छिपा कर रखा गया है। अपराधी उसकी हत्या कर लाश गायब कर सकते हैं। उसे बेचा भी जा सकता है।
प्राथमिकी के अनुसार, आरोपी खुलेआम उसके घर के सामने ताड़ी बेचते हैं। वहां नाशाखोरों का जमावड़ा लगा रहता है। इसका विरोध करने पर उन्होंने धमकी दी थी कि इज्जत बाजार में बेच देंगे। इस मामले में राजीव चौधरी, लालबाबू चौधरी, रीता देवी, कुंदन चौधरी, संजय चौधरी, सकिन्द्र चौधरी को नामजद आरोपी बनाया गया है।






Related News

  • 20 रुपये में अनमोल जिंदगी का सौदा !
  • जंगल व पहाड़ के ठिकाने से बिहार की राजनीति व हथियार के काले धंधे में पांव पसारने की कोशिश
  • बिहार में पोर्न इंडस्ट्री ने पसारे पांव!
  • Vuln!! Path it now!!
  • सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का गोपालगंज कनेक्शन ?
  • रिश्तों के खून से लिखी जा रही बर्बादी की कहानी
  • काजू फैक्ट्री की आड़ में चल रहा था नकली शराब का धंधा
  • बिहार में बेटा और पत्नी के साथ मिल कर छापता था नकली नोट
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com