पुलिस के भगोड़े से डॉन बना था राघोपुर का बृजनाथी सिंह
जिसे एके-47 से भूना था, आज उसी एके-47 से गोतिया ने ही बृजनाथ को भून डाला
ज्ञानेश्वर
पुलिस के भगोड़े से डॉन बना था राघोपुर का बृजनाथी सिंह। अब सीनियर्स की पांत में था । आज एके-47 से मारे जाने के पहले बृजनाथी सिंह को वैशाली में ठाकुरों का शूरमा भी कहा जाता था । गंगा के दियारे में कभी एके-47 की तड़तड़ाहट भी बृजनाथी सिंह ने ही शुरु की थी। लेकिन आज उसी एके-47 की गोलियों ने बृजनाथी को भून डाला।
बृजनाथी के पालिटिकल कनेक्शन बहुत तगड़े थे । राजनाथ सिंह से लेकर रामविलास पासवान तक । लालू प्रसाद से राघोपुर के चुनावों को लेकर रिश्ता बनता-बिगड़ता रहा । तेजस्वी यादव के चुनाव में संबंध ठीक हो गया था । बृजनाथी पहले अपने पुत्र इंजीनियर राकेश रौशन को लोजपा से लड़ाना चाहते थे । पर सीट भाजपा ने हथिया ली । प्रत्याशी भाजपा में शामिल हुए जदयू विधायक सतीश कुमार बने ।
राघोपुर के फाइट को कड़ा माना जा रहा था । लालू प्रसाद के लिए तेजस्वी की जीत प्रतिष्ठा से जुड़ी थी । राघोपुर का कास्ट समीकरण कहता रहा कि बृजनाथी सिंह के बेटे के चुनाव लड़ने से तेजस्वी को फायदा होगा । लोजपा से टिकट न मिलने से निराश बृजनाथी के पुत्र राकेश को समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ाया गया । पालिटिकल एनालिस्ट मानते हैं कि राकेश को मैदान में लाने में लालू प्रसाद की भूमिका भी थी ।
वैसे चुनाव के पहले बृजनाथी लगातार लालू प्रसाद के खिलाफ बोल रहे थे । कई मीडिया हाउसेज को इंटरव्यू भी दिया था। आज हत्या के बाद सबसे पहले हम आपको बृजनाथी सिंह का पहले का इंटरव्यू दिखा रहे हैं। यह इंटरव्यू बृजनाथी के मन-मिजाज से आपको वाकिफ कराएगा।
बृजनाथी ने बहुत सारे खून किए। हत्या के तुरंत बाद आरोप राजद समर्थकों पर परिजनों ने लगाया । अब बात आ रही है कि गांव के ही मुन्ना सिंह ने मार दिया । दोनों गोतिया में बताए जा रहे हैं । पहले कभी बृजनाथी ने मुन्ना सिंह के परिजनों को मारा था । अब बदला बराबर किया गया है । बृजनाथी सिंह को राजनीतिक संरक्षण का ही परिणाम रहा कि वे एक बार सीधी मुठभेड़ से बचे। बिहार पुलिस में इंकाउंटर स्पेशलिस्ट रहे शशिभूषण शर्मा की जद में एक दफे बृजनाथी बिलकुल घिर गए थे, तब किसी तरह जिंदा बचे थे। पर आज दुश्मनों ने काम तमाम कर ही दिया। from : https://sampoornakranti.wordpress.com/2016/02/05/baijnathi-singh-killed-in-patna/
Related News
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल !
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल ! पुष्यमित्र आनंद मोहन, पप्पू यादव, शाहबुद्दीन, मुन्ना शुक्ला, अनंतRead More

बेटी का अपहरण करने आए वांटेड क्रिमिनल से अकेले भिड़ गई मां
महिला ने बदमाश से छीने हथियार, हथियार के साथ पकड़ाए दो अपराधी झाझा (जमुई)। बिहारRead More
Comments are Closed